चरखी दादरी:हरियाणा में उद्योग व श्रम मंत्री मूलचंद शर्मा ने कांग्रेस विधायक राव दान सिंह के निवास पर हो रही ईडी की रोड को लेकर कहा कि राव दान सिंह विधायक साथी है. ईडी व कानून अपना काम करते हैं. इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं है. ईडी ने अपना काम किया जा रहा है. इसमें सरकार का कोई लेना-देना नहीं है. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा में गोपाल कांडा की पार्टी से गठबंधन नहीं बल्कि संगठन द्वारा सुझाव लिए हैं. बीजेपी अपने दम पर सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी व गठबंधन का मामला हाईकमान तय करेगा.
ओवर लोड वाहनों पर अंकुश लागने के निर्देश: मंत्री मूलचंद शर्मा ने दादरी लघु सचिवालय में आयोजित कष्ट निवारण समिति की बैठक ली और में एमवीओ (मोटर व्हीकल ऑफिसर) को निलंबित कर दिया. उन्होंने ये आदेश ओवरलोड वाहनों के संबंध में आई शिकायत पर संज्ञान लेते हुए की. साथ ही उन्होंने डीसी मनदीप कौर को ओवरलोड वाहनों पर अंकुश लगाने के स्पेशल आदेश दिए. मंत्री ने कहा कि हरियाणा में ओवरलोडिंग पर पूर्णतय अंकुश लगेगा और डीसी व एसपी की अध्यक्षता में कमेटियां बनेंगी.