छत्तीसगढ़ में 28 से 30 मई तक हीट वेव का अलर्ट, घर से बाहर निकलने वाले रहें सावधान ! - chhattisgarh weather Forecast - CHHATTISGARH WEATHER FORECAST
monsoon update छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कई जिलों के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर मौसम विभाग ने 28 से लेकर 30 मई तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. इस दौरान कुछ जिलों में रात के समय भी हीट वेव चलने का अलर्ट है. लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की अपील मौसम विभाग ने की है. Heat Wave Alert In Chhattisgarh
रायपुर : प्रदेश में बीते कुछ दिनों से अधिकतम तापमान 40 डिग्री से लेकर 44 डिग्री तक पहुंच गया है. जिसके कारण प्रदेश में हीटवेव जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. राजधानी सहित कई जिलों में मंगलवार की सुबह से ही तेज धूप की वजह से गर्मी महसूस होने लगी है. 25 मई से नौतपा का कहर भी शुरू हो गया है, जो आने वाले 2 जून तक चलेगा. जिसके बाद पंचक लगेगा, जो अगले पांच दिनों तक चलेगा.
प्रदेश के इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट :
28 मई - प्रदेश के बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ति, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिलों के कुछ जगहों पर हीट वेव जैसी स्थिति बनने की संभावना है.
29-30 मई -प्रदेश के बिलासपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, सक्ति, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, राजनादगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, दुर्ग, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले के एक दो स्थानों पर हीट वेव जैसी स्थिति निर्मित होने की संभावना है.
रात में भी हीट वेव का अलर्ट :प्रदेश में29 और 30 मई को सरगुजा, जशपुर, जांजगीर, सक्ति, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा और महासमुंद जिले के कुछ जगहों पर रात में भी हीट वेव रहने की संभावना है.
रायपुर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट : प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी और हीटवेव चलने जैसी स्थिति को देखते हुए रायपुर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही आम लोगों से अपील किया है कि इस दौरान पानी और अन्य तरल पदार्थ का सेवन करते रहें. अनावश्यक रूप से धूप में बाहर न निकले. खासतौर पर दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे के बीच धूम में निकलने से बचें. तेज गर्मी और लू से बचने के लिए हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहने और शरीर को पूरी तरह से ढक कर रखें.