छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

काले काले बादलों की फौज पहुंची रायपुर, मॉनसून की पहली बारिश में सराबोर हुआ छत्तीसगढ़ - Monsoon rain in Chhattisgarh

देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को सच साबित करते हुए मॉनूसन की पहली बारिश ने छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है. रायपुर सहित कई जिलों में शाम से ही जोरदार बारिश हो रही है. महीनों से इस बारिश का इंतजार छत्तीसगढ़ के लोग बेसब्री से कर रहे थे. मौसम विभाग के पूर्वानुमान को गलत साबित करते हुए गुरुवार को काले काले मेघों ने लोगों को राहत की सांस दी है. पिछले कई दिनों से पारा 40 से 45 डिग्री के बीच लोगों को तपा रहा था.

Heavy rain started in many districts
मॉनसून की पहली बारिश में सराबोर हुआ छत्तीसगढ़ (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 20, 2024, 10:08 PM IST

रायपुर: गुरुवार की शाम मॉनसून की पहली बारिश लोगों के लिए राहत बनकर बरसी. शाम से ही काले काले बादलों ने आसमान में डेरा डाल दिया. तेज हवाओं के साथ बारिश जो बारिश शुरु हुई वो करीब आधे घंटे तक जारी रही. रायपुर सहित कई जिलों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लंबे वक्त से लोग मॉनसून के आने का इंतजार कर रहे थे. हालाकि इसे प्री मॉनसून की बारिश कहा जा रहा है लेकिन ये मॉनसून के आने की सूचना दे चुका है.

जमकर बरसे बदरा: सुबह से ही बादलों की आंख मिचौली लगातार जारी थी. कभी धूप निकलती तो कभी सूरज बादलों में छिप जाता. लोगों को लग रहा था कि कभी भी आज बारिश हो सकती है. मौसम का मिजाज जैसे ही शाम में बदला गर्मी का पारा नीचे आ गया. हवा में नमी होने के चलते लोगों ने राहत की सांस ली. मॉनसून की पहली बारिश है लिहाजा अभी लोगों को उमस से राहत नहीं मिल पाएगी.

मौसम विभाग का पूर्वानुमान: मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले चार से पांच दिनों में कई जिलों में धूल भरी आंधी और तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग का भी कहना है कि प्री मॉनसून की एंट्री से साफ हो गया है कि आने वाले एक हफ्ते के भीतर मॉनसून जोर पकड़े लेगा. मंगलवार को ही सीएम विष्णु देव साय ने जशपुर के बगिया में अपने पैतृक जमीन पर धान के बीच रोपे थे. मॉनसून के आगमन से पहले हर साल विष्णु देव साय अपने खेतों में धान का बीज लगाते हैं.

प्री मॉनसून की फुहारों से मस्त हुआ मौसम, आसमान पर पहुंचा तापमान आया नीचे - showers of pre monsoon
बस्तर के रास्ते छत्तीसगढ़ में होगी मस्ती के फुहारों की एंट्री, भीगेगा रायपुर और अंबिकापुर - chhattisgarh monsoon update
जशपुर के बगिया में विष्णु देव साय बने सीएम से किसान, पुरखों की जमीन पर बोए धान के बीज - CM Sai sowed seeds in field

ABOUT THE AUTHOR

...view details