हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कहां अटका हुआ है मानसून..हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात - Monsoon Date in Haryana NCR - MONSOON DATE IN HARYANA NCR

Monsoon has reached Gujarat know when will it knock in Haryana NCR : चिलचिलाती गर्मी के बीच राहत की फुहारों को लेकर मानसून ने गुजरात में एंट्री कर चुका है. लेकिन अभी भी देश के कई राज्यों में प्रचंड गर्मी का प्रहार जारी है और हीटवेव का रेड अलर्ट है. खासतौर पर हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर और पंजाब में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ज्यादातर जगहों पर लू चल रही है और पारा 45 पार ही बना हुआ है. वहीं ऐसे में बड़ा सवाल है कि आखिर कब तक मानसून उत्तर भारत का रुख करने वाला है. आप भी जानिए कि कब तक हरियाणा एनसीआर में मानसून दस्तक देने वाला है और झमाझम बरसात से आपको तरबतर करने वाला है.

Monsoon has reached Gujarat know when will it knock in Haryana NCR Punjab imd monsoon tracker rainfall prediction weather update heatwave Rain Forecast Aaj ka Mausam Barish kab Hogi Monsoon kab se shuru hoga
हरियाणा-NCR में इस तारीख से होगी झमाझम बरसात (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jun 16, 2024, 6:06 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 6:14 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा समेत दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतज़ार है क्योंकि फिलहाल यहां प्रचंड गर्मी पड़ रही है. हालात ये है कि रात का पारा भी 30 के पार चल रहा है जिसके चलते लोगों को रात में भी चैन की नींद नहीं आ पा रही है.

कहां है मानसून ? :मध्य प्रदेश और राजस्थान में भले ही प्री-मानसून एक्टिविटी शुरू हो चुकी हो लेकिन गुजरात में चार दिन पहले दस्तक देने के बावजूद वहां जाकर मानसून फिलहाल अटक गया है. मौसम विभाग की माने तो 14 जून के बाद से मानसून कमजोर पड़ा है जिसके चलते इसके आगे बढ़ने में देरी हो रही है. फिलहाल के मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक मानसून मध्यप्रदेश में 18 से 19 जून के बीच एंट्री मार सकता है. वहीं गुजरात के शहरों में झमाझम बारिश हो रही है. गुजरात के पोरबंदर से मानसून की बारिश की तस्वीरें आई हैं.

पूर्वोत्तर में बारिश का रेड अलर्ट :वहीं देश के पूर्वोत्तर के इलाकों में मानसून काफी ज्यादा सक्रिय है. नॉर्थ-ईस्ट के असम, मेघालय, सिक्किम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 19 जून तक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान इन राज्यों में भारी बारिश की आंशका जताई गई है. वहीं असम के गुवाहाटी शहर में बारिश से जगह-जगह पानी भर गया है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

हरियाणा-एनसीआर में भीषण गर्मी :वहीं हरियाणा-एनसीआर की बात करें तो यहां भीषण गर्मी का प्रकोप है. ज्यादातर जगहों पर तापमान 45 पार है. हरियाणा के नूंह में तापमान 46.5 डिग्री दर्ज किया गया है. साथ ही सभी जिलों में लू का अलर्ट है. वहीं चंडीगढ़ में भी राहत के आसार नहीं है. यहां भी लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है. घर से बाहर कदम रखते ही लू के थपेड़ों से लोगों का सामना हो रहा है. रात में भी पारा 35 पार है जिससे रात की नींद भी बैचेनी में कट रही है.

पंजाब में भी लू और गर्मी का अलर्ट :पंजाब के लोगों को भी भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए लू और गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब के फाजिल्का में सबसे ज्यादा 47.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है. वहीं पंजाब के कई जिलों में 18 जून से बारिश होने की संभावना जताई गई है.

हरियाणा में कब होगी बारिश ? :हरियाणा में अभी गर्मी का कहर जारी रहने वाला है. हालांकि 18 जून से कुछ जिलों से शुरू होने वाली प्री-मानसून बारिश ही कुछ राहत देगी. 18 जून को चंडीगढ़, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और सिरसा में बारिश के आसार है, जबकि 19 जून और 20 जून को चंडीगढ़ समेत हरियाणा के ज्यादातर जिलों में बारिश के आसार है, जिससे हरियाणा में रहने वाले लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी.

हरियाणा-एनसीआर में कब आएगा मानसून ? (IMD)

हरियाणा-एनसीआर में कब आएगा मानसून ?: मौसम विभाग से मिले ताजा अपडेट के मुताबिक इस पूरे महीने हरियाणा वासियों को मानसून का इंतज़ार करना पड़ेगा क्योंकि अभी तक जो मानसून की रफ्तार है, उसके मुताबिक ये 30 जून तक झमाझम बारिश से हरियाणा को भिगो सकता है. ऐसे में मानसून के लिए अभी हरियाणा को थोड़ा इंतज़ार करना पड़ेगा.

मानसून की सैटेलाइट तस्वीर (IMD)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ख़बरों से अपडेट रहने के लिए हमारे वॉट्सएप चैनल को भी फॉलो करें - Whatsapp Channel

ये भी पढ़ें :शिकंजे में "आदमखोर"...घंटों की मशक्कत के बाद पकड़ा गया तेंदुआ...बच्ची को मार चुका था

ये भी पढ़ें :हीट वेव के साथ महंगाई का डबल अटैक...किचन का बजट फेल...आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम

ये भी पढ़ें :जिम से शुरू हुआ इश्क का ख़ौफ़नाक जुनून...बीवी ने लवर के साथ मिलकर पति का करवाया एक्सीडेंट, बच गया तो चलवा डाली गोली

Last Updated : Jun 16, 2024, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details