राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सावन शुरू होते ही प्रदेश में मानसून सक्रिय, दूसरे दिन इन 30 जिलों में अलर्ट - Rajasthan Mausam Update - RAJASTHAN MAUSAM UPDATE

प्रदेश में मानसून सक्रिय होने के बाद लगातार दूसरे दिन अच्छी बरसात के आसार बन रहे हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश के तीस के करीब जिलों में बारिश का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. फिलहाल मानसून ट्रफ लाइन जैसलमेर और अजमेर से गुजर रही है.

RAJASTHAN MAUSAM UPDATE
RAJASTHAN MAUSAM UPDATE (FILE PHOTO)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 23, 2024, 10:35 AM IST

जयपुर. सावन की शुरुआत पर झमाझम बारिश के बाद मंगलवार को मौसम विभाग ने दौसा, झुंझुनूं, करौली और सवाई माधोपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, अलवर, भरतपुर, बूंदी, धौलपुर, जयपुर, सीकर, टोंक और चूरू जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट है. इसके अलावा अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, जालोर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अधिकतर जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और तूफानी ​हवाएं चलने की भी संभावना है. हालांकि, पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिले में बारिश के लिए इंतजार करना होगा.

इन संभागों पर मेघ रहेंगे मेहरबान : मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक फिलहाल पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है. वहीं जैसलमेर और अजमेर से ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. मौसम की इस परिस्थिति के कारण 24 जुलाई बुधवार और 25 जुलाई गुरुवार को भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में भी बारिश की गतिविधियों में इजाफा होगा. पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान में उमस से लोग परेशान नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें :अगले 48 घंटे के लिए जाने मौसम का हाल, जयपुर के लिए जारी किया अलर्ट - Weather Forcast

सोमवार को यहां जमकर हुई बारिश : राज्य में पिछले 24 घंटे की दरमियां चित्तौड़गढ़, टोंक और अजमेर जिले में अच्छी बारिश हुई. इस दौरान निम्बाहेड़ा और निवाई में 71 मिमी पानी गिरा, जबकि जोधपुर के बिलाड़ा में 56 एमएम बारिश रिकॉर्ड हुई. कल अजमेर में 53, सिरोही में 39, भीलवाड़ा में 33 और पिलानी में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. राजधनी जयपुर में भी मेघ जमकर बरसे. बारिश की वजह से अजमेर रोड, वैशाली नगर, एमआइ रोड और सोडाला इलाके में सड़कें पानी से लबालब हो गईं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details