जयपुर.जयपुर में आज सुबह से हो रही बारिश ने शहर के कई इलाकों को तरबतर कर दिया है. इस दौरान वैशाली नगर, बाइस गोदाम, सी-स्कीम, सोडाला, नंदपुरी, टोंक फाटक और झोटवाड़ा सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. बारिश के बाद गर्मी और उमस से लोगों को कुछ हद तक राहत मिली. जयपुर और आसपास के क्षेत्र को लेकर मौसम विभाग ने आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक जयपुर जिले के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ मध्यम से तेज वर्षा होगी. इस दौरान तेज सतही हवा 30-40 किमी प्रति घंटे के साथ चलने की संभावना है. विभाग की ओर से कहा गया कि इस मौसम में कमजोर संरचनाएं, कच्चे घरों, दीवारों, हल्की और ढीली बंधी वस्तुएं, बिजली की लाइनों और पेड़ों को नुकसान होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें -जानिए कब मिलेगी उमस से राहत, मौसम विभाग ने दिया बड़ा अपडेट - Weather Update
वहीं, मेघ गर्जन होने पर लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण लें और पेड़ों के नीचे खड़े होने से बचें. इस तरह के मौसम में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. आज सुबह बादलों की आवाजाही के बीच टोंक, सीकर और जोधपुर जिले के कई स्थानों में पर बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है.
इन जिलों में येलो अलर्ट :प्रदेश में इस सावन में खूब बारिश होने की संभावना है. मानसून ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य से दक्षिण में है. जैसलमेर और कोटा से मानसून ट्रफ लाइन गुजर रही है. पूर्वी राजस्थान के कुछ स्थानों पर आने वाले दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है.
मानसून की सक्रियता के कारण आज दोपहर से पहले मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 से अधिक जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, अजमेर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, बारां, कोटा और झालावाड़ में कहीं कहीं पर तेज सतही हवाओं के साथ (20-30 KMPH) मेघ गर्जन और वज्रपात के बीच हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें -सावन शुरू होते ही प्रदेश में मानसून सक्रिय, दूसरे दिन इन 30 जिलों में अलर्ट - Rajasthan Mausam Update
24 घंटे के दौरान ये रहा मौसम का हाल :प्रदेश में बीते 24 घंटे की अगर बात की जाए तो कई जगहों पर बारिश से हुए जल भराव के कारण लोगों को काफी दिक्कतें पेश आई. इस दौरान जोधपुर में सर्वाधिक 60 मिली मीटर, चित्तौड़गढ़ में 16 मिली मीटर और अंता में 16 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई. मंगलवार को राज्य में अधिकतम तापमान सीकर जिले के फतेहपुर में 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, राज्य में 8 जगहों पर दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक दर्ज हुआ.