राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बाड़मेर में मानसून मेहरबान, अलसुबह से चल रहा है बारिश का दौर - monsoon active in barmer - MONSOON ACTIVE IN BARMER

बाड़मेर जिले में मानसून मेहरबान नजर आ रहा है. शनिवार अलसुबह से ही जिले में मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया. जिला कलेक्टर निशांत जैन ने बच्चों को राहत देते हुए जिले के समस्त सरकारी, गैर सरकारी विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में एक दिन के अवकाश की घोषणा की है.

MONSOON ACTIVE IN BARMER
बाड़मेर में मानसून मेहरबान (Photo ETV Bharat barmer)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 3, 2024, 4:33 PM IST

बाड़मेर: पिछले कई दिनों से प्रदेश भर में मानसून सक्रिय है और लगातार अलग-अलग क्षेत्र में बारिश हो रही है. लंबे इंतजार के बाद शनिवार को बाड़मेर में मौसम का मिजाज बदला. जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया.

लोग जब सुबह उठे तो बाहर पानी भरा मिला. काम पर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण सड़कें भी लबालब रही. इसकी वजह से आने-जाने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ेंःराजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी, इन 5 जिलों में आज स्कूल बंद - Heavy rain alert in Rajasthan

किसानों के लिए राहत की बारिश:जिले में अच्छी बारिश होने से किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई.उनका मानना है कि ये बारिश फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी. इधर, जिला कलेक्टर ने शनिवार को स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया. मौसम विभाग के पूर्वानुमान में भारी बारिश की चेतावनी के चलते बाड़मेर स्कूलों में छुट्टी रही.

रामसर में सबसे ज्यादा बारिश: पिछले 24 घण्टों में बाड़मेर जिले के रामसर में सर्वाधिक 80 एमएम और सबसे कम धोरीमन्ना में 02 एमएम हुई. बाड़मेर में 38, बाड़मेर ग्रामीण 36, चौहटन 32, शिव 10, धोरीमन्ना 2, धनाऊ16, रामसर80, गडरारोड 04.5 और नोखड़ा में 18 मिलीमीटर बारिश हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details