छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मृत महिलाओं के खातों में तो नहीं जा रही महतारी वंदन की राशि, साय सरकार ने शुरू की मॉनिटरिंग - MONITORING OF MAHTARI VANDAN

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब डोर टू डोर सर्वे कर रही हैं और मृत महिलाओं की जानकारी विभाग को दे रहीं हैं.

MONITORING OF MAHTARI VANDAN
महतारी वंदन योजना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 9, 2024, 8:35 PM IST

Updated : Nov 9, 2024, 10:24 PM IST

कोरबा: महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए गेम चेंजर रही है. सरकार ने वादा पूरा भी किया और हर महीने महिलाओं के खातों में ₹1000 दिए जा रहे हैं. अब जब सरकार को बने 9 महीने का समय बीत चुका है, तब सरकार ने इस योजना की मॉनिटरिंग शुरू की है. महिला एवं बाल विकास विभाग से एक आदेश भी जारी किया गया है.

आदेश में क्या है? : इस आदेश में कहा गया है कि ऐसी महिलाओं का पता लगाया जाए, जिनकी महतारी वंदन योजना में पंजीयन के बाद मृत्यु हो चुकी है. हर हाल में ऐसी परिस्थितियों पर रोक लगाने के निर्देश हैं, जिसमें किसी मृत महिला के खाते में योजना की राशि हस्तांतरित की जा रही है.

डोर टू डोर सर्वे: महिला एवं बाल विकास का मैदानी अमला डोर टू डोर सर्वे कर रहा है और यह प्राथमिकता से पता लगाया जा रहा है कि ऐसी कोई महिला उनके क्षेत्र में तो नहीं है, जिसकी मौत हो चुकी है और राशि खाते में जा रही है. इस योजना की मंशा जरूरतमंद महिला को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाना है ताकि उसके हाथ में काम से कम महीने के ₹1000 मौजूद हो.

महतारी वंदन योजना की निगरानी (ETV BHARAT)

सभी जिलों में जारी किए गए आदेश: छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग के संचालक ने सभी जिलों के लिए ये आदेश भेजा है. दरअसल कुछ हितग्राहियों की मृत्यु की जानकारी देरी से मिलने पर 1-2 महीने की राशि का भुगतान महिलाओं के खातों में हो जाता है. ऐसी परिस्थिति से बचने के लिए मृत महिलाओं के नाम मंगाए जा रहे हैं और उनके खातों से मृत्यु बाद जमा राशि वापस लिया जाएगा.

सभी जिलों में निर्देश जारी: महिला एवं बाल विकास विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिए हैं कि जिन मृत महिलाओं के खातों में राशि भेजी जा चुकी है, वो वापस ली जाएगी. इसके लिए अकाउंट नंबर भी जारी किया गया है. राशि लौटाने की जिम्मेदारी मृत महिलाओं के नातेदारों की होगी. विभाग की संचालक तुलिका प्रजापति ने सभी जिलों के महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के लिए आदेश जारी किया है.

मृत महिलाओं के नाम होल्ड कराए: कोरबा के रेलवे कॉलोनी में आंगनबाड़ी क्रमांक एक की कार्यकर्ता सीमंती शास्त्री ने बताया कि मृत महिलाओं की जानकारी जुटाने के आदेश हमें दिए गए हैं. हम उन महिलाओं का पता लग रहे हैं, जिनकी मौत हो चुकी है.

हम उन महिलाओं के घर जाकर पता लगाते हैं और उनकी आईडी को होल्ड कराने का आदेश हमें दिया गया है. हम अपने अधिकारी को यह जानकारी देते हैं कि महिला की मृत्यु हो चुकी है और उसकी राशि को होल्ड किया जाए. हम लगातार सर्वे कर रहे हैं. मेरे क्षेत्र में अब तक दो से तीन महिलाओं की मौत हुई है, जिसकी जानकारी मैंने होल्ड करवा दी है: सीमंती शास्त्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

सर्वे कर जुटा रहे मृत महिलाओं की जानकारी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रानू ज्वाला ने बताया कि महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए लांच की गई थी. अब जिस महिला की भी मौत हुई है. हम इसकी सूचना अपने सुपरवाइजर को देते हैं, जिसके बाद महिला का नाम लिस्ट से हटा दिया जाता है और इसके बाद महतारी वंदन की जो राशि उनके खाते में आती है, वह बंद हो जाती है.

हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं. हमें स्पष्ट निर्देश हैं की डोर टू सर्वे किया जाए और ऐसी महिलाओं का पता लगाया जाए, जिनकी मौत हो चुकी है. घर घर जाकर हम सर्वे कर रहे हैं और यह कार्य लगातार जारी है:रानू ज्वाला,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

एक नजर में छत्तीसगढ़ महतारी वंदन योजना

  1. छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबी बनाने और उनकी सामाजिक और पारिवारिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से महतारी वंदन योजना संचालित कर रही है.
  2. महतारी वंदन योजना का शुभारंभ 10 मार्च 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. यह योजना राज्य में एक मार्च 2024 से लागू की गई है.
  3. महतारी वंदन योजना के तहत 21 वर्ष से अधिक आयु की राज्य की लगभग 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रूपए की वित्तीय सहायता राज्य सरकार दे रही है.
  4. राज्य में अब तक हितग्राही महिलाओं को 8 मासिक किश्तों में 5227 करोड़ रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने 25 अक्टूबर को हितग्राही महिलाओं के खाते में 9वीं किश्त की राशि ट्रांसफर की थी.
  5. 9 किस्त के तौर पर 951.37 करोड रुपए महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.

महतारी वंदन योजना की राशि दीपावली से पहले क्रेडिट, राष्ट्रपति ने बटन दबाकर खाते में पैसे किए ट्रांसफर

महतारी वंदन का दिवाली गिफ्ट, 70 लाख महिलाओं को मिला तोहफा, धनतेरस से ठीक पहले खाते में आए रुपये

आज मिलेंगे छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना के रुपये

Last Updated : Nov 9, 2024, 10:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details