कौशांबी:कौशांबी जिले में बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनन्द की रैली में आदर्श आचार संहिता का जामकर उल्लंघन करने का मामला सामने आया है. चुनावी जनसभा के बाद BSP के जिला अध्यक्ष का कथित तौर पर खुलेआम रुपया बांटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, बसपा जिलाध्यक्ष की ओर से कई लोगों को रुपया बांटा जा रहा है.
बहुजन समाज पार्टी की ओर से पैसा बांटने के मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने बताया कि, इस मामले में संदीपन घाट पुलिस को वायरल वीडियो के आधार पर संज्ञान लेते हुए कार्यक्रम के आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं. संदीपन घाट थाने की पुलिस ने संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर रही है.
वहीं रैली को संबोधित करते हुए आकाश आनन्द ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने मंच से कहा कि, ये लोग कहते है कि 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया. मुफ्त में राशन लेना कोई अच्छी बात है क्या, माताएं बताए कि आप चाहती है क्या की आप का लड़का मुफ्त का राशन लेने जाए. तुम भी चाहती हो कि आप का औलाद अपने पैरों पर खड़ा हो कर अपनी कमाई का राशन लेकर आए. मुफ्त का राशन नहीं, रोजगार चाहिए. बहन जी का शासन चाहिए.