बिहार

bihar

ETV Bharat / state

MLC उपचुनाव में बांटे जा रहे थे रुपये! 'भारत सरकार' लिखी कार से 'जन सुराज' का पर्चा बरामद - SITAMARHI POLICE

सीतामढ़ी पुलिस ने भारत सरकार लिखी कार जब्त की है, जिसमें जन सुराज पार्टी का पर्चा और कुछ रुपये बरामद किए गए हैं.

Sitamarhi Police
सीतामढ़ी पुलिस द्वारा जब्त कार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 4, 2024, 9:32 AM IST

पटनाःभारत सरकार लिखी कार से जन सुराज पार्टी का पर्चा और रुपये बरामद किए गए हैं. सीतामढ़ी पुलिस ने वाहन जांच के दौरान उक्त कार को जब्त की है. कार में सवार तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि तिरहुत एमएलसी चुनाव में वोटरों को रिझाने के लिए रुपये बांटे जा रहे थे. हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है.

"पुलिस ने वाहन जांच के दौरान भारत सरकार लिखी एक गाड़ी को पकड़ा गया है. गाड़ी से जन स्वराज पार्टी का पंपलेट, पैसे और कई चुनाव से संबंधित सामान पाए गए हैं. तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है."- आत्मानंद तिवारी, एसआई

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए युवक (ETV Bharat)

वाहन जांच के दौरान कार्रवाईः सीतामढ़ी पुलिस ने यह कार्रवाई डुमरा थाना क्षेत्र में की है. पुलिस तिरहुत एमएलसी चुनाव को लेकर सख्ती बरत रही है. इसी कड़ी में वाहन जांच की जा रही थी. इसी दौरान एक बड़ी कार आयी, जिसे पुलिस ने हाथ देकर रोका. कार पर भारत सरकार लिखा था. अंदर में तीन लोग सवार थे. कार की तलाशी ली गयी तो रुपये, पार्टी का पर्चा और चुनाव संबंधी कुछ सामान मिले.

तिरहुत में त्रिकोणीय मुकाबलाः बता दें कि 5 दिसंबर को तिरहुत एमएलसी के लिए चुनाव होना है. त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है. जदयू से अभिषेक झा, राजद से गोपी किशन और जन सुराज पार्टी से डॉ. विनायक गौतम चुनाव मैदान में हैं. विनायक गौतम पूर्व एमएलसी रामकुमार सिंह के बेटे और बिहार सरकार में पूर्व मंत्री रघुनाथ पांडे के नाती हैं. इस कारण मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.

54 मतदान केंद्र बनाे गएः जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. जिले में कुल 54 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मुख्यालय में 4 जहां और शहर में 2 बूथ बनाए गए हैं. सभी प्रखंडों में दो-दो बूथ बनाया है. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि "जिला प्रशासन निष्पक्ष और मुक्त चुनाव कराने को लेकर संकल्पित है."

यह भी पढ़ेंःतिरहुत में JDU का RJD और जनसुराज से मुकाबला, कौन होगा विजयी.. क्या कहते हैं विशेषज्ञ?

ABOUT THE AUTHOR

...view details