बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'जहां महिलाओं का सम्मान न हो और MLA की लिपस्टिक पर चर्चा हो, वहां कैसे रहती', RJD पर भड़कीं संगीता कुमारी

Mohania MLA Sangeeta Kumari: बिहार में सियासी हलचल के बीच पाला बदलने से चर्चा में आई मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने एक बार फिर विपक्ष पर तंज कसा है. उन्होंने विपक्ष पर ताना कसते हुए कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान और इज्जत नहीं हो, वैसे लोगों के बीच या साथ रहना बहुत ही शर्म की बात है. पढ़ें पूरी खबर.

मोहनिया विधायक संगीता कुमारी
मोहनिया विधायक संगीता कुमारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 12, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Mar 12, 2024, 10:13 AM IST

मोहनिया विधायक संगीता कुमारी

कैमूर: भाजपा में शामिल होने के बाद पहली बार कैमूर पहुंची मोहनिया विधायक संगीता कुमारी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने विपक्ष पर महिलाओं का सम्मान नहीं करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जहां महिलाओं की लिपिस्टिक पर बात की जाए, वहां महिलाओं का कभी सम्मान नहीं हो सकता.

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना:वहीं संगीता कुमारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि मैं कैमूर की बेटी हूं और जो यहां के लोग हैं, वो महिलाओं के प्रति बहुत ही सराहनीय सोच रखते हैं. यही वह वजह है कि उन्होंने आज राजनीति में अपना कदम जमाए रखा है. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि जहां महिलाओं का सम्मान और इज्जत नहीं हो वैसे लोगों के बीच या साथ रहना बहुत ही शर्म की बात है.

"जहां महिलाओं का सम्मान और इज्जत नहीं हो वैसे लोगों के बीच या साथ रहना बहुत ही शर्म की बात है क्योंकि जहां महिलाओं की लिपिस्टिक पर बात किया जाए , हां महिलाओं का कभी सम्मान नहीं हो सकता."-संगीता कुमारी, विधायक, मोहनिया

भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी: इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने संगीता कुमारी का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया. वहीं आते ही संगीता कुमारी ने मोहनिया के भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर गरीबों, असहायों का काम जल्द पूरा नहीं हुआ तो उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. बता दें की कुछ समय पहले ही मोहनिया के पूर्व राजद विधायक संगीता कुमार ने पार्टी बदलकर भाजपा में शामिल हो गई थी. वहीं भाजपा ज्वाइन करने के बाद पहली बार वो अपने विधनसभा क्षेत्र में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने मोहनिया के चांदनी चौक स्थित महावीर मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया.

नहीं चलेगी अधिकारियों की मनमानी: उन्होंने कैमूर की जनता का धन्यवाद किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो हमेशा से चाहती आई हैं कि मोहनिया का विकास हो. जिसको लेकर वो बैठक में अपनी पार्टी के नेताओं के सामने यह मांग रखेंगी ताकि मोहनिया विधनसभा का हर प्रकार से विकास हो. वहीं उन्होंने मोहनिया विधनसभा क्षेत्र के अधिकारियों पर निशाना साधते हुए चेतावनी दी है की जो भी अधिकारी अपनी मनमानी रवैया रखते हैं तो अब वह सावधान हो जाएं, क्योंकि एनएचआई के अधिकारियों की लापरवाही से एनएच दो के कई जगहों पर जल जमाव हो गया है और शहर में सही ढंग से साफ सफाई नहीं हो रही है.

यह भी पढ़ेंःकौन है राजद विधायक संगीता कुमारी, जिसने पहचान दिलाई उसी को पटका, सत्ता पक्ष में आने के बाद सियासत तेज

Last Updated : Mar 12, 2024, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details