खंडवा: ओंकार पर्वत पर विकसित किए जा रहे एकात्म धाम प्रकल्प की गतिविधियों का सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जायजा लिया. यहां उन्होंने 108 फीट ऊंची प्रतिमा के दर्शन कर भगवान शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, "शंकराचार्य की किसी से तुलना नहीं हो सकती, वह ज्ञान परंपरा में सूर्य के समान प्रकाशमान है. उनका यहां विराजना ही शुभता का सूचक है, वर्तमान में हिंसा का दौर चल रहा है. ऐसे में यहां दर्शन करना हमें शांति की प्रेरणा देता है." उन्होंने संतों को प्रणाम करते हुए कहा कि शंकराचार्य जी की परिकल्पना को पूर्ण रूप से साकार करेंगे.
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के सीएम ने किया दर्शन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग महादेव के दर्शन कर जलाभिषेक किया. उन्होंने बाबा ओंकारेश्वर से प्रदेश की सुख-समृद्धि, विकास और कल्याण की प्रार्थना की. मुख्यमंत्री डॉ. यादव पैदल पुल से ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नर्मदा नदी का विहंगम दृश्य भी देखा. उन्होंने फूल-प्रसादी विक्रय करने वाले दुकानदारों से भी चर्चा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग ट्रस्ट के ट्रस्टी राव देवेंद्र सिंह चौहान, सहायक सीईओ अशोक महाजन सहित अन्य ट्रस्टी गण ने बाबा ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग की प्रतिकृति का प्रतीक चिन्ह भेंट किया.