मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव का ऐलान, लाड़ली बहनों को इस शर्त पर मिलेगा फ्री गैस सिलेंडर, खाते में भेजेंगे 250 रुपये - Mohan Yadav Rakhi Gift Ladli Behna - MOHAN YADAV RAKHI GIFT LADLI BEHNA

मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली बहनों को एक के बाद एक सौगात दे रही है. रक्षाबंधन पर 250 रुपए अतिरिक्त देने के बाद अब मोहन यादव कैबिनेट ने सिलेंडर पर सब्सिडी देने का ऐलान किया है.

MOHAN YADAV RAKHI GIFT LADLI BEHNA
मोहन यादव सरकार ने लाड़ली बहनों के लिए खोला खजाना (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jul 31, 2024, 12:22 PM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश में लाड़ली बहनों के लिए राज्य सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला किया है. प्रदेश में लाड़ली बहनों को मिलने वाले गैस सिलेंडर पर राज्य सरकार 398 रुपए की सब्सिडी देगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इसका निर्णय लिया गया है. राज्य सरकार ने इसके लिए 160 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान किया है. राज्य सरकार पहले ही रक्षाबंधन को देखते हुए प्रदेश की लाड़ली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देने का ऐलान कर चुकी है. यह लाभ उन लाड़ली बहनों को मिलेगा, जिनका उज्ज्वला कनेक्शन पहले से है.

मोहन यादव का लाड़ली बहनों को तोहफ (ETV Bharat)

सिलेंडर पर देने होंगे अब कितने रुपए

मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में लाड़ली बहनों को रियायती दरों पर गैस सिलेंडर दिए जाने के प्रस्ताव पर अपनी हरी झंडी दे दी. अब प्रदेश में लाड़ली बहनों को रियायती दरों पर गैस सिलेंडर मिलेगा. गैस सिलेंडर के लिए लाड़ली बहनों को सिर्फ 450 रुपए ही देने होंगे. यानी अभी प्रदेश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 884 रुपए है. इसमें बहनों को सिर्फ 450 रुपए देने होंगे. बाकी 398 रुपए की राशि राज्य सरकार सब्सिडी के रूप में देगी. राज्य सरकार ने इसके लिए 160 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है.

इन बहनों को मिलेगा फायदा

राज्य सरकार के इस निर्णय का फायदा उन महिलाओं को मिलेगा, जो मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीकृत हैं. प्रदेश में लाड़ली बहना योजना के तहत 1 करोड़ 29 लाख 77 हजार 199 बहनें पंजीकृत हैं, जिन्हें रियायती दर पर गैस सिलेंडर का लाभ मिलेगा. राज्य सरकार सब्सिडी की राशि सीधे गैस कंपनियों को देगी. उधर राज्य सरकार रक्षा बंधन के मौके पर लाड़ली बहनों को 250 रुपए अतिरिक्त देने जा रही है.

यहां पढ़ें...

पाई-पाई कर्ज में डूबी मोहन सरकार ने ठाना, लाडली बहना को मालदार है बनाना, अब ऐसे मिलेंगे 3 हजार हर माह

मोहन यादव का है कहना, बैंक अकाउंट चेक करती रहें लाड़ली बहना, बरसेगा राखी सावन का धन

1 अगस्त को जारी होगी राशि

लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर 250 रुपए की अतिरिक्त राशि 1 अगस्त को दी जाएगी. इसके लिए प्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट में एक कार्यक्रम होने जा रहा है. इसमें लाड़ली बहनों को सौगात दी जाएगी. इस दौरान मुख्यमंत्री चित्रकूट समग्र विकास की समीक्षा भी करेंगे.

Last Updated : Jul 31, 2024, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details