भोपाल: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार को 25 दिसंबर को एक साल पूरा हो जाएगा. राज्य सरकार एक साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी मंत्रियों को अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के निर्देश दिए है. उधर सरकार एक साल पूरे होने को जनकल्याण पत्र के रूप में मनाएगी. इसमें प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसकी तैयारी के लिए मुख्यमंत्री ने रविवार को मेगा वीडियो कॉफ्रेंसिंग बुलाई है.
बैठक में शामिल होंगे सभी अधिकारी
मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को बुलाई गई बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर के अलावा, एसपी, आईजी, मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बैठक में सरकार के एक साल पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इस दिन सरकार महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग के लिए संचालित योजनाओं को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे. इस दौरान सरकार के पिछले एक साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा रखा जाएगा.