उज्जैन: जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी सचिव भरत लाल चौधरी ने पीड़ित लखन चंद्रवंशी से आबादी क्षेत्र में प्लॉट आवंटन के एवज में रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित द्वारा मिली शिकायत पर EOW ने आरोपी सचिव को ट्रैप किया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
प्लॉट आवंटन के एवज में रिश्वत की मांग
बीते 11 फरवरी को पीड़ित ग्राम खड़ोतिया निवासी लखन चंद्रवंशी ने आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ से पंचायत सचिव द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायत की थी. पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी को मिली शिकायत के अनुसार, "पीड़ित से आरोपी पंचायत सचिव ने ग्राम आबादी क्षेत्र में प्लॉट आवंटन के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था. इस शिकायत की जांच करने पर मामला सही पाया गया, इसके बाद पुलिस टीम ने जाल बिछाकर आरोपी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया".
- पटवारी ने रिश्वत के पैसे चौकीदार को पकड़ाए, लोकायुक्त टीम को देखकर नोट लेकर भागा प्यून
- रतलाम बस स्टैंड पर 'नेताजी' ने की जेब गरम, EOW ने घेरा तो भागने को नहीं मिली जगह
EOW की टीम ने बिछाया था जाल
EOW एसपी दिलीप सोनी ने कहा, "गिरफ्तारी के बाद आरोपी पंचायत सचिव के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है. इसमें यदि अन्य शामिल पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी." इस कार्रवाई का नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक अजय कैथवास और अमित वट्टी ने किया. पुलिस निरीक्षक अनिल शुक्ला, रीमा यादव और उप निरीक्षक अर्जुन मालवीय की टीम ने योजना बनाकर पंचायत सचिव को ट्रैप किया.