Ujjain Simhastha New Model :2028 में मध्यप्रदेश के उज्जैन में होने जा रहे सिंहस्थ को लेकर मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार 3 साल पहले ही जोर शोर से तैयारी कर रही है. खुद मुख्यमंत्री मोहन यादव इस महापर्व को लेकर इंटरेस्ट ले रहे हैं. अपने गृह क्षेत्र में होने जा रहे सिंहस्थ 2028 के लिए मोहन यादव नया मॉडल लाने की तैयारी में हैं, जिससे अगल सिंहस्थ और भी बेमिसाल होगा.
मुख्यमंत्री ने बताया सिंहस्थ 2028 का नया मॉडल
पिछले दिनों खबर आई थी कि उज्जैन से अधिकारियों की टीम प्रयागराज महाकुंभ में रिसर्च के लिए भेजी जाएगी. वहीं अब मुख्यमंत्री मोहन यादव ने साफ कर दिया है कि कैसे महाकुंभ से लिए गए इनपुट्स के आधार पर उज्जैन सिंहस्थ 2028 की भव्यता और बढ़ाई जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, '' महाकुंभ 2025 के समापन के बाद, भीड़ व ट्रैफिक प्रबंधन, ड्रोन मॉनीटरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सुरक्षा में लगी कंपनियों और स्टार्टअप्स का एक सम्मेलन उज्जैन में आयोजित किया जाएगा. इनकी मदद से उज्जैन सिंहस्थ का मॉडल तैयारी किया जाएगा.''
प्रयागराज और हरिद्वार का होगा एनालिसिस
मुख्यमंत्री ने आगे कहा, '' सिंहस्थ-2028 की तमाम व्यवस्थाओं को व्यापक और सर्वोत्तम रूप प्रदान करने प्रयागराज और हरिद्वार कुंभ के मॉडल का एनालिसिस किया जाएगा. यहां की बेस्ट प्रैक्टिस सिंहस्थ-2028 में लागू की जाएंगी. सीएम ने सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को देख रहे अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए हैं.