मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डाकुओं लुटेरों के दम पर चुनाव जीतती थी कांग्रेस, विजयपुर उपचुनाव जनसभा में बोले मोहन यादव - MOHAN YADAV GOVT

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विजयपुर विधानसभा के ग्राम अगरा, गसवानी, कराहल व सेसईपुरा में जनसभा को संबोधित किया और कराहल में रोड शो किया.

VIJAYPUR UPCHUNAV 2024 Rally
कराहल में आयोजित रैली के दौरान सीएम व प्रदेश अध्यक्ष (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 8, 2024, 6:29 AM IST

श्योपुर:विजयपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रचार करने पहुंचे. गुरुवार को यहां विभिन्न क्षेत्रों में जनसभा और कराहल में विशाल रोड शो का आयोजन किया गया. इस दौरान सीएम ने कहा, '' यह क्षेत्र कभी डाकुओं के प्रभाव वाला क्षेत्र था. प्रदेश में 55 साल तक शासन करने वाली कांग्रेस ने डाकुओं के खात्मे के लिए कोई कार्य नहीं किया, क्योंकि कांग्रेस के नेता डाकुओं के दम पर चुनाव जीतते थे. भाजपा की सरकार बनने के बाद डाकुओं और लुटेरों का पूरी तरह से सफाया किया गया.''

'विकास के लिए भाजपा में आए रामनिवास'

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा, '' भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत विजयपुर क्षेत्र के विकास के लिए विधायक पद और कांग्रेस पार्टी छोड़कर आए हैं. रावत इस क्षेत्र के लोगों की जिंदगी बदलने के लिए भाजपा में आए हैं. आप उन्हें विधायक बनाएं, विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास की पूरी गारंटी भाजपा की है.''

जनसभा को संबोधित करते मोहन यादव (Etv Bharat)

'कांग्रेस ने गरीब आदिवासियों का हक छीना'

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त ने कहा, '' कांग्रेस पार्टी गरीबों व आदिवासियों का हक छीनने का कार्य करती है, जबकि भाजपा सरकार गरीबों व आदिवासियों के कल्याण के लिए कार्य करती है. 15 महीने की कमलनाथ सरकार में दिग्विजय सिंह के इशारे पर सहरिया बहनों को प्रदेश सरकार द्वारा हर माह दी जा रही राशि बंद करने का कार्य किया गया था. रामनिवास रावत को आप सभी विधायक बनाएं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा इस क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करेगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने अगरा की सभा के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है.''

Read more -

शिवराज को भाया मोहन यादव का लाड़ली बहना पर फैसला, दिल खोलकर की तारीफ

कांग्रेस है फुस्सी बम, भाजपा करेगी विकास का धमाका, विजयपुर उपचुनाव सभा में बोले शिवराज

'कांग्रेस के लिए गरीब सिर्फ वोट बैंक, बीजेपी ने ली सुध'

डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा, '' भारतीय जनता पार्टी जनता के कल्याण के लिए कार्य करती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है. कांग्रेस ने प्रदेश में 55 साल तक शासन किया, लेकिन गरीबों के लिए कोई कार्य नहीं किया. डाकुओं का यहां राज रहा पर कांग्रेस ने डाकुओं-लुटेरेों के खात्मे के लिए कुछ नहीं किया. उनकी दम पर चुनाव जीते. यह तो 56 इंच सीने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार है कि गरीबों के इलाज के लिए निःशुल्क हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की है. प्रधानमंत्री जी ने हर गरीब को 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज की गारंटी दी है. कुपोषण दूर करने के लिए मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार सहरिया बहनों के खाते में प्रति माह हर माह 1500 रूपए भेज रही है. कांग्रेस पार्टी भी गरीबों के कल्याण के लिए कार्य कर सकती थी, लेकिन वह गरीबों-आदिवासियों को सिर्फ वोट बैंक समझा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details