नरसिंहपुर। गोटेगांव में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के घर पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था. यह कथा विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और प्रहलाद पटेल के भतीजे मणिनागेन्द्र सिंह उर्फ मोनू पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर रखी गई थी. कथा समापन के अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई नेता मौजूद थे. मोहन यादव ने श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर आयोजित भोज में प्रहलाद पटेल ने लोगों को खाना परोसा और उनके जूठे पत्तल भी उठाए.
श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे सीएम
नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव में 1 साल पहले विधायक जालम सिंह पटेल के बेटे और कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भतीजे मणिनागेंद्र सिंह उर्फ मोनू पटेल का आकस्मिक निधन हो गया था. उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर भागवत कथा का आयोजन किया गया था. कथा के समापन अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव सहित कई लोग मौजूद थे. मोहन यादव ने मोनू पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनके द्वारा नरसिंहपुर में किए गये कामों की भी प्रशंसा की. इसके अलावा प्रहलाद पटेल ने ब्राम्हणों को खुद भोजन परोसा और उनकी जूठी पत्तल भी उठाई.
ये भी पढ़ें: |