भोपाल:मध्य प्रदेश की मोहन सरकार एक ही महीने में दूसरी बार कर्ज लेने जा रही है. राज्य सरकार ने अब ढाई हजार करोड़ का कर्ज लेने की तैयारी शुरू कर दी है. राज्य सरकार रिजर्व बैंक के मुंबई कार्यालय के माध्यम से 27 अगस्त को यह कर्ज लेगी. इस कर्ज को सरकार 14 साल में चुकाएगी. इस कर्ज के लिए राज्य सरकार साल में दो बार 28 फरवरी और 28 अगस्त को ब्याज चुकाएगी. प्रदेश सरकार द्वारा इसके पहले 7 अगस्त को दो किश्तों में 5 हजार करोड़ का लोन लिया था.
लगातार बढ़ रहा कर्ज का बोझ
प्रदेश सरकार पर कर्ज का बोझ लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश सरकार को इस साल 88 हजार 450 करोड़ रुपए का कर्ज लेना है, जो पिछले साल के मुकाबले 38 फीसदी ज्यादा है. राज्य सरकार पर पहले से ही 4 लाख 18 हजार 056 करोड़ का कर्ज पहुंच चुका है. इसकी जानकारी पिछले दिनों संसद में किए गए एक सवाल के जवाब में केन्द्र सरकार द्वारा दी गई थी. सवाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने पूछा था. साल 2023-24 में प्रदेश सरकार ने 55 हजार 708 करोड़ का कर्ज लिया था. हालांकि लगातार लिए जा रहे कर्ज को लेकर सरकार चिंतित नहीं हैं. प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कर्ज को लेकर हाल ही में कहा था कि कर्ज नियम के हिसाब से ही लिया जा रहा है. यह कर्ज विकास कार्यों के लिए लिया जाता है और इसका सरकार समय-समय पर भुगतान भी करती है.
यहां पढ़ें... |