भोपाल: मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशी की खबर है. लाड़ली बहनों के खातों में चंद घंटों में 1553 करोड़ की राशि पहुंचने वाली है. मुख्यमंत्री मोहन यादव देवास जिले के पीपलरावां गांव से कई योजनाओं की शुरूआत करने जा रहे हैं. इसके तहत प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख बहनों के खातों में फरवरी माह की 1250 रुपए की राशि उनके खातों में डाली जाएगी. साल 2025 की इस योजना की यह दूसरी और अब तक की इस योजना की यह 21वीं किस्त है. इस योजना के अलावा मुख्यमंत्री 81 लाख किसानों को किसान कल्याण योजना के अंतर्गत राशि अंतरित करेंगे.
मोहन यादव का ऐलान, पैसों से भरेंगे लाड़ली बहनों और किसानों की झोली, देंगे 21वीं किस्त - LADLI BEHNA SCHEME 21TH INSTALLMENT
लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म. मध्य प्रदेश के देवास में सीएम मोहन यादव 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के खातों में 21वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे. आज किसानों को मिलेगा गिफ्ट.
By ETV Bharat Madhya Pradesh Team
Published : Feb 10, 2025, 11:45 AM IST
|Updated : Feb 10, 2025, 12:10 PM IST
महिलाओं-किसानों को मिलेगा फायदा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास के पीपलरावां गावं में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा पहुंच रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री प्रदेश की 1 करोड 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में फरवरी माह की किस्त के रूप में 1553 करोड की राशि आवंटित करेंगे. इसके अलावा प्रदेश के 56 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों की 337 करोड़ की राशि आवंटित की जाएगी. वहीं प्रदेश के किसानों को भी लाभ पहुंचाया जाएगा. किसानों को किसान कल्याण योजना के नाम पर चलाई जा रही योजना के तहत 1624 करोड़ की राशि उनके खातों में पहुंचाई जाएगी. सरकार की इस योजना से प्रदेश के 81 लाख किसानों को फायदा पहुंच रहा है.
- लाड़ली बहना योजना की 19वीं किश्त कब आएगी? मोहन यादव ने तारीख बदली, 2025 में क्या होगा?
- मोहन यादव लाड़ली बहना पर लेंगे बड़ा फैसला? क्या खाते में आएंगे 3000 हजार रुपए?
नए प्रोजेक्ट की मिलेगी सौगात
उधर प्रदेश सरकार कई नई विकास कार्यों को भी हरी झंडी दिखाएगी. इसके तहत क्षेत्र की 102 करोड़ की लागत के 37 विकास कार्यों का मुख्यमंत्री लोकार्पण करेंगे. वहीं 42 करोड़ राशि के 16 नए प्रोजेक्ट की भी नींव रखी जाएगी. इस तरह प्रदेश में देवास जिले में 144 करोड़ के नए विकास कार्य शुरू होने जा रहे हैं. 2028 में होने वाले सिंहस्थ को देखते हुए उज्जैन, इंदौर और देवास जिले में लगातार विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा रहा है.