भोपाल: एमपी में 7 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. मोहन यादव सरकार जल्द ही इनके डीए को लेकर फैसला लेने वाली है. सूत्रों की माने तो नवरात्रि से पहले डीए की फाइल में कैबिनेट की मुहर लग सकती है. इसके लिए जरुरी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. अब केवल मंत्री परिषद की बैठक में फैसला होना है. अधिकारियों ने बताया है कि कैबिनेट से हरी झंडी मिलते ही कर्मचारियों को डीए का भुगतान कर दिया जाएगा.
ग्रह भाड़ा, परिवहन और अन्य भत्तों में होगी वृद्धि
अधिकारियों ने बताया कि इस बार कर्मचारियों को मिलने वाले ग्रह भाड़ा, परिवहन और अन्य भत्तों में भी वृद्धि होना है. सरकार अब इसे उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ने की तैयारी कर रही है. जिससे मंहगाई बढ़ने के साथ उन्हें आर्थिक राहत मिलती रहे. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मंत्रियों की निजी स्थापना में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों का विशेष भत्ता भी बढ़ाया जाएगा. बता दें कि दिल्ली, मुंबई जैसे महानगरों में पदस्थ राज्य के कर्मचारियों के ग्रह भाड़ा भत्ते में 10 से 30 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की गई है.
जल्द ही केबिनेट में आएगी डीए में वृद्धि का प्रस्ताव
एमपी के 7 लाख से अधिक कर्मचारियों के ग्रह भाड़ा, परिवहन और मंत्रालय भत्ते में वृद्धि की फाइल तैयार है. इसके उपभोक्ता मूल्य सूचकांक से जोड़ने की योजना भी बना ली गई है. राज्य के वित्त सचिव अजीत कुमार ने इसको लेकर सरकार रिपोर्ट प्रस्तुत की थी. जो अभी केबिनेट में नहीं रखी गई है. जल्द ही कर्मचारियों का डीए बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव केबिनेट में रखा जाएगा. जिससे नवरात्रि से पहले कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ मिल सके.
Also Read: |