मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव का इकॉनोमी प्लान; भारत की GDP ग्रोथ को आसमान पर पहुंचाने सेट किया नया टार्गेट - Madhya Pradesh Economy Plan - MADHYA PRADESH ECONOMY PLAN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को 2025 तक 5 ट्रिलियन करने का लक्ष्य रखा है. पीएम मोदी की राह पर मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने भारत की अर्थव्यवस्था में एमपी की हिस्सेदारी करने का प्लान बनाया है. एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने इस बात की पुष्टि की है.

MADHYA PRADESH ECONOMY PLAN
मोहन यादव सरकार का इकॉनोमी प्लान (Mohan Yadav Twitter)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 21, 2024, 3:08 PM IST

Updated : Aug 21, 2024, 4:01 PM IST

भोपाल: एमपी में मोहन यादव सरकार अगले पांच साल में भारत की अर्थव्यवस्था में मध्य प्रदेश की हिस्सेदारी 4 प्रतिशत से 5 प्रतिशत किए जाने की तैयारी कर रही है. सीएम मोहन यादवने कहा है कि 'मध्य प्रदेश में सरकार इस प्लान पर तत्परता से काम कर रही है.' क्या है सीएम डॉ मोहन यादव का प्लान और किस एक्शल प्लान से एमपी की इकॉनोमी में बूम आएगा, पढ़िए ये खबर.

एमपी में इकॉनोमी बूम के लिए मोहन यादव का प्लान

मोहन सरकार के किस एक्शन प्लान के तहत एमपी की अर्थव्यवस्था को बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. अर्थशास्त्र के जानकार शशिकांत त्रिवेदी का कहना है कि 'एमपी में निवेश की सभावनाएं बढ़ाने के प्रयास सीएम मोहन यादव लगातार कर रहे हैं. अगर एमपी में निवेश को सरकार कन्वर्ट कर पाती है, तो इकॉनोमी बढ़ना तय है. इस निवेश से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. खास बात ये है कि छोटे औद्योगिक क्षेत्र में निवेश के लिए मोहन यादव ने जो प्लान तैयार किया है. ये भी कारगर है. दूसरा नई सरकार धार्मिक पर्यटन पर भी लगातार जोर दे रही है. प्रयास ये हो रहे हैं कि प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को किस तरह से बढ़ावा मिले.

यहां पढ़ें...

मध्यप्रदेश की इकोनॉमी 20 साल में कैसे 15 गुना तक बढ़ी, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने समझाया पूरा केलकुलेशन

मेहरबान हुई मोहन यादव सरकार, साढ़े 15 लाख लोगों के खातों में आएंगे 115 करोड़

एमपी के जीडीपी में 6 फीसदी का इजाफा

बीते विधानसभा के मानसून सत्र में जो आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट जारी की गई है, उसमें वित्तीय वर्ष 2023-24 में एमपी की जीडीपी 13,63,327 करोड़ रुपए तक आ गई है. पिछले फाइनेंशियल ईयर के मुताबिक जीडीपी 12,46,471 करोड़ के मुकाबले ये जीडीपी 9 फीसदी से भी ज्यादा है. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का कहना है कि 'एमपी में जो 6 फीसदी जीडीपी की वृद्धि हुई है, वो ये बताती है कि एमपी लगातार इकोनॉमी ग्रोथ कर रहा है. उन्होंने कहा कि सीएम डॉ मोहन यादव की अगुवाई में एमपी पीएम मोदी की उम्मीदों पर खरा उतरेगा और एक दिन भारत की जो 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनोमी बनाने में अपनी भागीदारी दर्ज करेगा.'

Last Updated : Aug 21, 2024, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details