मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन सरकार में होगी बंपर भर्ती, 2.5 लाख पदों पर नौकरियां देने का नया फॉर्मूला

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के युवाओं को दी खुशखबरी. इस फॉमूर्ले से खाली पदों पर भी होंगी नियुक्तियां.

MOHAN YADAV BUMPER RECRUITMENT
मोहन यादव सरकार ने प्रदेश के युवाओं को दी खुशखबरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

भोपाल: मध्य प्रदेश के युवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने वाली है. सरकार की ओर से दावा किया गया है कि मध्य प्रदेश में आगामी 5 सालों में 2.5 लाख खाली पदों पर नियुक्तियां होंगी. इससे पहले सरकार ने सभी विभागों से उनके यहां खाली पदों की संख्या और सवंर्ग की जानकारी मांगी है.

इन तीन फामूर्ले के तहत विभागों में होगी भर्ती

  • जिस संवर्ग में रिक्त पदों की संख्या 1 से 50 तक है. उन पदों की पर भर्ती 2 चरणों में की जाएगी. मतलब 50 प्रतिशत पद वित्तीय वर्ष 2024-25 और 2025-26 में भरे जाएंगे.
  • ऐसे कैडर जिनमें रिक्त पदों की संख्या 51 से 200 के बीच है. वहां सीधी भर्ती के कुल पदों की 100 प्रतिशत संख्या के आधार पर भर्ती होगी. यदि 33 प्रतिशत से कम पद खाली हैं, तो एक बार में रिक्त पद भरे जाएंगे. यदि खाली पद 33 प्रतिशत से अधिक हैं, तो अगले निरंतर 3 सालों में 8ः46ः46 के अनुपात में खाली पदों को भरा जाएगा. इसी प्रकार यदि खाली पदों की संख्या 66 प्रतिशत से अधिक है, तो आगामी चार वर्षों में 8ः31ः31ः30 के अनुपात में नियक्तियां होंगी.
  • जिन कैडर में 200 से अधिक पद खाली हैं. वहां सीधी भर्ती के कुल पदों के 100 फीसदी आधार पर सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरा जाएगा. यदि खाली पद 25 से 50 प्रतिशत के बीच हैं, तो आगामी तीन सालों में 8ः46ः46 के अनुपात में भर्ती होगी. यदि पदों की संख्या 50 प्रतिशत या अधिक है, तो 4 सालों में 8ः31ः31ः30 के अनुपात में भर्ती होगी. वहीं 75 प्रतिशत से अधिक पद रिक्त होने पर आगामी 5 सालों मेें 8ः23ः23ः23 के अनुपात में भर्ती होगी.
मोहन यादव ने प्रदेश के युवाओं को दी खुशखबरी (ETV Bharat)

वाहन चालक के पदों पर नहीं होगी भर्ती

आदेश में साफ लिखा है कि राज्य शासन द्वारा अनुबंधित वाहन हेतु वाहन चालकों के पद पर सीधी भर्ती आवश्यक नहीं है. जिन विभागों के पास स्वयं के वाहन हैं, वे भी वाहन चालक के कार्य हेतु सेवायें आउटसोर्स के माध्यम से प्राप्त करने पर विचार करें. विशिष्ट विभाग जहां वाहन चालकों के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती अतिआवश्यक है. वे वित्त विभाग को तथ्यों सहित प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए स्वीकृति प्राप्त करें.

5 सालों में 2.5 लाख पदों पर होगी भर्ती (ETV Bharat)

आउटसोर्स से लेंगे चतुर्थ श्रेणी की सेवाएं

राज्य शासन के विभिन्न कार्यालयों में चतुर्थ श्रेणी के पदों के विरुद्ध कार्य करने के लिए व्यक्तियों की पूर्ति हेतु वित्त विभाग के संदर्भित पत्र क्रमांक-3 जिसमें मुख्य रूप से आउटसोर्स पर चतुर्थ श्रेणी के कार्मिकों की सेवाएं प्राप्त करने संबंधी नीति निर्देश हैं, के अनुसार कार्यवाही की जाएगी. विशिष्ट विभाग जहां चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती अतिआवश्यक है, वे वित्त विभाग को तथ्यों सहित प्रस्ताव प्रेषित करते हुए स्वीकृति प्राप्त करेंगे. जिन पर विभागों द्वारा दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 तक निम्नानुसार कार्यवाही की गई है, वह निरस्त नहीं मानी जाएगी.

2.5 लाख पदों पर नौकरियां देने का नया फॉर्मूला (ETV Bharat)

जिन पदों पर चले रही प्रकिया, वहां नहीं होगी भर्ती

सीधी भर्ती के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए कार्यवाही हेतु पत्र, कर्मचारी चयन मण्डल, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग और अन्य संस्था को प्रेषित किए गए हैं. जिन पदों पर नियुक्ति की जा चुकी है, लेकिन कार्यभार ग्रहण किया जाना शेष है. उन पदों पर नई भर्ती नहीं होगी. परीक्षा परिणाम के आधार पर नियुक्ति पत्र जारी किया जाना शेष है, उन पदों को भी नई भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details