मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में बंपर नौकरियां, वित्त विभाग ने बनाई रूपरेखा, जानिए- कितने पदों पर होगी भर्ती - MP Bumper Recruitments - MP BUMPER RECRUITMENTS

मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकालने वाली है. इसके लिए सामान्य प्रशासन के साथ ही वित्त विभाग ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. बीजेपी सरकार को अपने संकल्प के अनुसार 5 साल में ढाई लाख नौकरियां युवाओं को देनी है. इसी संकल्प की पहली कड़ी के तहत बंपर नियुक्तियां होने वाली हैं.

MP Bumper Recruitments
मध्यप्रदेश में बंपर नौकरियां, वित्त विभाग ने बनाई रूपरेखा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 14, 2024, 4:25 PM IST

भोपाल।मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की बाट जोह रहे लोगों के लिए ये खबर राहत वाली हो सकती है. प्रदेश में सरकारी नौकरियों के दरवाज़े फिर से खुलने जा रहे हैं. मोहन यादव सरकार इसी साल के अंत से पहले 2 लाख सरकारी नौकरियों में युवाओं की भर्ती शुरू करेगी. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव विधायकों को इस संबंध में कह चुके हैं कि दो लाख रिक्त पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्दी ही शुरू होगी.

मुख्यमंत्री के निर्देश पर वित्त विभाग ने की तैयारी

मुख्यमंत्री सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद बताया जा रहा है कि सामान्य प्रशासन विभाग और वित्त विभाग के बीच इन सरकारी नौकरियों के लिए प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. कहा गया है कि संबंधित विभागो में भर्ती प्रक्रिया को तेज किया जाए. इसके लिए बाकायदा खाली पदों के अपडेशन के लिए पोर्टल भी बन गया है. खाली पदों के लिए कट ऑफ डेट एक अप्रैल 2025 बताई गई है. असल में रोजगार का मुद्दा मोहन सरकार के लिए चुनौती भी बन गया है. क्योंकि बीते विधानसभा चनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में 5 साल के भीतर ढाई लाख नौकरियों का संकल्प की बात की थी. इस वर्ष को खत्म होने में अब 3 महीने बाकी हैं. यानि बाकी बचे सवा 4 साल में किया गया वादा पूरा करना है.

ये खबरें भी पढ़ें...

नर्मदा के विकास के लिए मोहन यादव सरकार ने बनाई खास योजना, लिए गए कई फैसले

अगले 20 सालों में सूख जाएगी नर्मदा, 3 राज्यों में पड़ेगा अकाल? खतरे में पवित्र नदी का अस्तित्व

सरकार व विपक्ष के अपने-अपने दावे

बीजेपी के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं "सरकार ने जो वादे किए हैं, वे सारे वादे पूरे किए जाएंगे. सरकार रोजगार के दरवाजे खोल रही है. एमपी में अगले 4 साल में सरकार ने जो वादा किया है उसे पूरा किया जाएगा." वहीं, कांग्रेस नेता केके मिश्रा कहते हैं "एमपी में बीजेपी ने संकल्प पत्र में झूठे वादे तो कर दिए लेकिन अब रोजगार दे पाना पार्टी के लिए बड़ा मुश्किल है. कल तक के जो आंकड़े हैं उसमें रोजगार पोर्टल पर आंकड़ा 2,65 लाख से ज्यादा नौजवानों का पंजीयन हो चुका है. आप अंदाजा लगाइए. कहा ये जा रहा है कि सरकार रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन ये झुनझुना है. सवाल ये है कहां हैं नौकरियां."

ABOUT THE AUTHOR

...view details