मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोहन यादव का दूध पर बोनस का ऐलान, हाईटेक गौशाला के बाद हर घर आएगी गाय - MP LARGEST HI TECH COWSHED

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की पहली हाईटेक गौशाला का भूमिपूजन किया. 100 एकड़ जमीन पर 15 करोड़ रुपये से गौशाला का निर्माण होगा.

mp largest hi tech cowshed
हाईटेक गौशाला का भूमिपूजन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 3:16 PM IST

Updated : Nov 23, 2024, 4:35 PM IST

भोपाल: राजधानी भोपाल के बरखेड़ी डोब में प्रदेश की सबसे बड़ी गौशाला का निर्माण होगा. शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसका भूमिपूजन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''आने वाले सालों में मध्यप्रदेश में दूध की गंगा बहेगी. हर घर में गौपालन किया जाएगा. इसके लिए सरकार अनुदान के साथ दूध खरीदी पर बोनस भी देगी.'' सीएम ने प्रदेश के सभी निवासियों से गाय पालने का निवेदन भी किया.

15 करोड़ रुपये से बनेगी हाईटेक गोशाला
बता दें कि, बरखेड़ी डोब में 100 एकड़ जमीन पर 15 करोड़ रुपये से गौशाला का निर्माण होगा. इसमें 76 हजार वर्गफीट के गायों के लिए 5 शेड बनाए जाएंगे. प्रत्येक शेड में 2 हजार गायों की देखभाल होगी. गोवंश के विचरण के लिए 5-5 हजार स्क्वायर फीट के अलग से शेड होंगे. यहां 10 हजार से अधिक गोवंश को रखने की व्यवस्था की जाएगी. गौशाला से निकलने वाले गोकाष्ठ और उपले को अत्याधुनिक मशीनों से तैयार किया जाएगा. गायों के उपचार के लिए अलग से शेड बनेगा. गोवंश के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए प्रयोगशाला बनाई जाएगी. यहां रहने वाली गायों का अंतिम संस्कार भी होगा.

मोहन यादव ने किया हाईटेक गौशाला का भूमिपूजन (ETV Bharat)

सीएम मोहन यादव ने की नई घोषणाएं
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि, ''आज देश में दूध का जितना उत्पादन होता है, उसका 9 प्रतिशत मध्यप्रदेश में होता है. आने वाले सालों में इसे 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत तक लेकर जाएंगे.'' इसके साथ ही उन्होंने सूखी सेवनिया शासकीय विद्यालय को सीएम राइज स्कूल बनाने की घोषणा की. सीएम ने कहा कि ''सूखी सेवनिया रोड को फोरलेन करने की मांग आई थी. अब इसे PWD के विभागीय मद से बनाया जाएगा. बरखेड़ी डोब में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जाएगा. यहां अटल बिहारी विश्वविद्यालय में गौमाता से संबंधित वेटनरी के डिग्री और डिप्लोमा कोर्स शुरु किए जाएंगे.''

गाय को चारा खिलाते मोहन यादव (ETV Bharat)

जो गाय पाले वो सब गोपाल
मुख्यमंत्री ने कहा कि, ''सभी देवताओं के अलग-अलग वाहन हैं. किसी का वाहन अन्य से मैच नहीं करता. इसमें अपवाद है महादेव और गोपाल. महादेव का कोई भी मंदिर बिना नंदी के पूरा नहीं होता. इसी प्रकार भगवान कृष्ण के मंदिर में हम सब जाते हैं, लेकिन उनकी मुद्राएं और उनकी उपस्थित देखकर पता चलता है कि ये तो गोपाल नहीं है. यदि गोपाल राधा के साथ खड़े हैं, तो वो राधा-कृष्ण हो गए. जब द्वारिकाधीश के रुप में हैं तो द्वारिकाधीश हैं. लेकिन जब गोपाल जी के साथ गाय खड़ी हो तभी गोपाल हैं. यानि जो गाय पाले सब गोपाल. जिनके घर पर गाय का कुल वो गोकुल.''

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे (ETV Bharat)

स्वामी अच्युतानंद ने हर घर गाय पालने की अपील
स्वामी अच्युतानंद महाराज ने कहा कि, ''जहां गाय प्रसन्न रहती हैं, वहां सारी संपत्तियां प्रसन्न रहती हैं. जहां गाय दुखी रहती है, वहां सारी संपदाएं दुखी हो जाती हैं.'' उन्होंने कहा कि, ''एक दुख की बात ये है कि संपूर्ण जगत की धात्री (गौमाता) को आज अनाश्रित और लावारिस जैसे शब्दों से संबोधित कर रहे हैं. हम सबका घर गौमाता से सूना होता जा रहा है. हम सभी सनातिनियों को घर में एक-एक गाय पालनी चाहिए.'' विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि, ''जैसे मां बेटे को पालती है. बुजुर्ग होने पर बेटा मां को पालता है. उसी प्रकार मोहन यादव की सरकार गौमाता का संरक्षण करेगी.''

Last Updated : Nov 23, 2024, 4:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details