विदिशा: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहली बार विदिशा आए. उनके साथ स्थानीय सांसद व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया. इसके बाद जनसभा को संबोधित किया. कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने विदिशा जिले को 174 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात दी. इन परियोजनाओं में विभिन्न निर्माण कार्य और अधोसंरचना विकास शामिल हैं. साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 45 हितग्राहियों को नए घरों में प्रवेश कराया गया.
वृहद राजधानी का मास्टर प्लान जल्द बनेगा
मुख्यमंत्री मोहन यादवने कहा "विदिशा क्षेत्र का तेजी से विकास होगा. भोपाल, विदिशा, रायसेन और सीहोर को मिलाकर वृहद राजधानी परियोजना बनाई जा रही है. इसके लिए मास्टर प्लान शीघ्र ही तैयार किया जाएगा." मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न घोषणाएं की. उन्होंने घोषणा की "विदिशा को नगर निगम बनाया जाएगा. विदिशा मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल को एकीकृत कर सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा."
विदिशा में मोहन यादव व शिवराज साथ-साथ (ETV BHARAT) केंद्र से मध्यप्रदेश को 435 करोड़ रुपये मिलेंगे
वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा "जो गरीब आवास लेने से छूट गए हैं, उनके लिए पुनः सर्वे कराया जा रहा है. किसानों को ग्रीन हाउस, पोली हाउस, कृषि यंत्र, ड्रिप इत्यादि योजनाओं के अंतर्गत 384 करोड़ रुपए पूर्व में प्रदेश को दिए गए थे. अब 435 करोड रुपए और दिए जाएंगे. लखपति दीदी बनाने के लिए एनआरएलएम योजना के अंतर्गत प्रदेश को 312 करोड़ 74 लाख रुपए की राशि दी गई है." पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की जानकारी दी.
विदिशा में शिवराज व मोहन का रोड शो (ETV BHARAT) कोई भी गरीब बगैर मकान के नहीं रहेगा
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवने कहा "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब को पक्का मकान मिले. पूरे देश में अभी तक 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान दिलवाए जा चुके हैं. मध्य प्रदेश में पुराने सर्वे के अनुसार 16 लाख हितग्राहियों को पक्के मकान उपलब्ध कराने हैं. आज मध्य प्रदेश को 8.5 लाख नए आवास मिले हैं, इससे हमारा यह लक्ष्य पूरा हो जाएगा. इसके बाद पुनः सर्वे कराया जाएगा, कोई भी गरीब पक्के मकान के बिना नहीं रहेगा. मध्य प्रदेश में हर गरीब को पक्का मकान का संकल्प पूरा होगा."
विदिशा की सभा में उमड़ी भीड़ (ETV BHARAT) विदिशा में हितग्राहियों को चेक वितरित किए (ETV BHARAT) मुख्यमंत्री ने की विदिशा में सौगातों की बारिश (ETV BHARAT) विदिशा में जनदर्शन में मोहन यादव व शिवराज
मुख्यमंत्री मोहन यादव व कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा में आयोजित जनदर्शन में शामिल हुए. विदिशा के एसएटीआई कॉलेज से शुरू हुए जनदर्शन में रथ पर सवार दोनों नेता पहुंचे. जनदर्शन के दौरान निर्धारित मार्ग पर 40 से अधिक जगहों पर सामाजिक संगठनों द्वारा स्टाल सजाए गए.