इंदौर: केंद्र सरकार की अमृत काल योजना 2047 के तहत मध्य प्रदेश की मोहन सरकार भी विकास कार्यों पर फोकस करने जा रही है. इस क्रम में मेट्रोपॉलिटन सिटी के निर्माण के साथ अब मेट्रो ट्रेन और वंदे मेट्रो ट्रेन को लेकर भी कार्य योजना तैयार की गई है. रविवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंदौर में जारी करीब एक दर्जन विकास परियोजनाओं की समीक्षा बैठक की. वहीं आगामी सिंहस्थ के पहले इंदौर-उज्जैन मेट्रो ट्रेन शुरू करने के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ मेट्रो ट्रेन ही नहीं प्रदेश में वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना भी तैयार की गई है, जो ब्रॉड गेज लाइन पर 160 की स्पीड से दौड़ेगी.
सीएम ने विकास कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री इंदौर में विकास कार्यों की पहली समीक्षा बैठक ले रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इंदौर-उज्जैन देवास-धार के कुछ हिस्सों को जोड़कर मेट्रोपॉलिटन सिटी बनाने को लेकर विचार विमर्श किया. सीएम ने बताया कि मेट्रोपॉलिटन सिटी की पहली फीजिबिलिटी रिपोर्ट आ गई है. अन्य शहरों की रिपोर्ट भी जल्द तैयार होगी स्थानीय ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और तमाम विधायक सहित अधिकारी मौजूद रहे.
तेजी से विकास कार्य पूरे करने के दिए निर्देश
बैठक में तय किया गया कि मेट्रोपॉलिटन सिटी के साथ रेल मार्ग सड़क मार्ग हवाई मार्ग औद्योगिक व्यावसायिक और आवासीय क्षेत्र का सुनियोजित विकास हो इसे लेकर रणनीति तय की गई है. इंदौर में जो विकास कार्य चल रहे हैं. उन कामों में आ रही कठिनाई के समाधान के साथ शहरी सीमा से जुड़े अन्य गांव के अंदर भी विकास कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए हैं.
मेट्रो के बाद चलेगी वंदे मेट्रो
इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना के बाद वंदे मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी है. जिसे लेकर मुख्यमंत्री ने बताया कि वंदे मेट्रो ट्रेन इंदौर सर्कल में ब्रॉड गेज लाइन पर चलेगी जिसकी स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. इंदौर मेट्रो के एलाइनमेंट को लेकर कहा कि इस मामले में जो भी संशोधन होगा. वह शहर के यातायात को देखते हुए किया जाएगा.