रायसेन: मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को रायसेन पहुंचे. यहां उन्होंने भारत सरकार के भूमि संसाधन विभाग के अंतर्गत शहरी सर्वेक्षण कार्यक्रम नक्शा पायलट परियोजना का शुभारंभ किया. इसके साथ ही वाटर शेड यात्रा का मध्य प्रदेश में शुभारंभ कर हरी झंडी दिखाई.
डिजिटल इंडिया को बढ़ावा दे रही है मोदी सरकार
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा "मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए एक कदम और आगे बढ़ते हुए नक्शा यानि नेशनल जिओस्पेशियल नॉलेज बेस्ड लैंड सर्वे ऑफ़ अर्बन हेबिटेशन्स शुरू किया है. रायसेन में इसका पायलेट प्रोग्राम का शुभारंभ कर दिया गया है. इससे अब जल्द ही शहरी क्षेत्र की भूमि का रिकॉर्ड के साथ उनके नक़्शे भी ऑनलाइन हो जाएंगे."
लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी
इससे पहले मुख्यमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री हेलीकॉप्टर से रायसेन शहर के दशहरा मैदान में मंगलवार देर दोपहर पहुचे. साथ में केंद्रीय राज्य मंत्री चंद्र शेखर पेम्मासनी भी थे. मोहन यादव ने कहा "कांग्रेस कहती थी कि लाड़ली बहना योजना तो बंद हो जाएगी. लेकिन मैं कहता हूं कि लाड़़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी. कांग्रेस जरूर ख़त्म हो जाएगी. मध्यप्रदेश का असली विकास साल 2003 के बाद हुआ. कांग्रेस के समय प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं थी."
- विक्रमोत्सव का होने जा रहा भव्य आगाज, 125 दिन रहेगी धूम, मोहन यादव ने की पूजा
- बागेश्वर धाम पहुंचे मुख्यमंत्री मोहन यादव, पीएम मोदी के आगमन से पहले लिया तैयारियों का जायजा
नक्शा कार्यक्रम के साथ वाटर शेड की जानकारी दी
वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नक्शा प्रोग्राम के साथ वाटर शेड की जानकारी दी. शिवराज ने एमएसपी को 2600 किए जाने के साथ ही देश के किसानों को लाभ पहुंचे. इसलिए मसूर के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी है. इस मौके पर मछुआ कल्याण राज्य मंत्री नारायण सिंह पवार, स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल व क्षेत्रीय विधायक मौजूद रहे.