MP GOVT ANNOUNCE RICE BONUS: मुख्यमंत्री मोहन यादव किसानों के लिए एक अच्छी खबर लेकर आए हैं. उन्होंने किसानों के लंबे समय से इंतजार कर रहे धान पर बोनस को लेकर एक ऐलान किया है. सीएम मोहन यादव ने बताया कि, "'गेहूं की तरह ही धान की खरीद पर बोनस दिया जाएगा.'' वहीं उन्होंने बीते दिन सभा को संबोधित करते हुए एमएसपी का भी जिक्र किया. इससे संबंधित सीएम मोहन यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर काफी शेयर किया जा रहा है. आइए जानते हैं इससे जुड़ी सारी बातें...
धान के बोनस पर सीएम का बड़ा ऐलान
बीते शुक्रवार को सीएम मोहन यादव डिंडोरी और अनूपपुर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए हुए किसानों के लिए अच्छी खबर दी है. जिसमें उन्होंने किसानों को जिस फसल में बोनस का इंतजार लंबे समय से है, उसी फसल में बोनस को लेकर बड़ा ऐलान किया है, और भरे मंच से कहा है की धान की फसल पर किसानों को जल्द बोनस मिलेगा.
एसएसपी पर होगी मोटे अनाज की खरीदी
डॉ. मोहन यादव ने आगे कहा कि "मोटा अनाज जैसे कोदो-कुटकी के लिए भी आने वाले समय में एमएसपी के माध्यम से सभी किसानों को रागी (एक प्रकार की फसल) के बराबर फसल खरीदी की व्यवस्था करेगी. हमारे किसान भाई-बहनों की जिंदगी अच्छी होनी चाहिए. पशुपालन जो करते हैं, उनके लिए भी अच्छी खबर है कि आने वाले समय में दूध खरीदने के लिए भी हमारी सरकार बोनस देने वाली है. उनकी भी अपनी जिंदगी अच्छी होनी चाहिए. पहले खेती से आमदनी हुई अब दूध के लिए भी होना चाहिए."
ये भी पढ़ें: |