नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को दिल्ली चुनाव को लेकर अपने प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी. भाजपा ने दूसरी लिस्ट में करावल नगर से मौजूदा विधायक मोहन सिंह बिष्ट की जगह कपिल मिश्रा को टिकट दिया है. ऐसे में अब करावल नगर सीट से विरोध के सुर उठने लगे हैं. दरअसल, करावल नगर से पांच बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने टिकट कटने के बाद बगावती तेवर अपना लिए हैं. बिष्ट ने मीडिया में बयान देकर करावल नगर से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
करावल नगर सीट से कपिल मिश्रा को मैदान में उतारे जाने पर मौजूदा भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने मीडिया से कहा कि अगर पार्टी को लगता है कि करावल नगर भाजपा की सीट है और यहां से वह किसी को भी टिकट दे देगी और वह चुनाव जीत जाएगा तो यह बहुत बड़ी भूल है. आने वाले चुनाव में पार्टी को पता चलेगा जमीनी कार्यकर्ता की क्या वजूद है?. करावल नगर ही नहीं बीजेपी को घोंडा, सीलमपुर, बुराड़ी, गोकुलपुरी सहित अन्य कई सीटों पर भी इस बात का पता चलेगा कि उसने भूल की है. अब पार्टी मुझे कितना भी लालच दे. दूसरी सीट से चुनाव लड़ लो मैं कहीं और जगह से चुनाव नहीं लडूंगा. मैं करावल नगर सीट से ही चुनाव लड़ूंगा.
"भाजपा सोचती है कि वे किसी को भी मैदान में उतारेंगे और वह जीत जाएगा, यह एक बड़ी गलती है. बुराड़ी, करावल नगर, घोंडा, सीलमपुर, गोकलपुरी और नंद नगरी सीटों पर क्या होगा यह तो समय ही बताएगा. मैं किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. मैं 17 जनवरी से पहले करावल नगर सीट से अपना नामांकन दाखिल करूंगा."- भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट