मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के किसानों की बल्ले-बल्ले, मोहन यादव ने मोदी सरकार का जताया आभार - MP Onion Export Duty Reduced - MP ONION EXPORT DUTY REDUCED

मध्य प्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. केंद्र सरकार ने किसानों के हित में फैसला लेते हुए प्याज के निर्यात शुल्क को आधा कर दिया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मोदी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है. बता दें प्रदेश में 40-50 रुपए किलो प्याज बिक रही है.

MP ONION EXPORT DUTY REDUCED
मध्य प्रदेश के किसानों की बल्ले-बल्ले (Getty Image)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 15, 2024, 2:09 PM IST

भोपाल: केन्द्र की मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला किया है. इस फैसले से मध्य प्रदेश के प्याज उत्पादक किसानों को भी बड़ा फायदा होगा. केन्द्र सरकार ने प्याज के निर्यात शुल्क को आधा कर दिया है. निर्यात शुल्क को 40 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया है. सरकार के इस फैसले से प्याज की कीमतों पर भी असर पड़ा है. मार्केट में प्याज की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है. उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केन्द्र सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

मुख्यमंत्री ने कहा किसानों को मिलेगा लाभ

केन्द्र सरकार के इस फैसले पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादवने कहा कि 'यह किसानों के हित में फैसला है. प्रधानमंत्री मोदी के किसानों के हित में लिए गए निर्णय पर उन्होंने कहा कि 'केन्द्र सरकार द्वारा तिलहल एवं खाद्यान्न तेलों पर बेसिक ड्यूटी बढ़ाने से सभी प्रकार के तेल की मांग बढ़ेगी. सरसों, सूरजमुखी, सोयाबीन आदि के आइल पर बेसिक ड्यूटी को 32 फीसदी किया गया है. प्याज किसानों को भी फायदा मिलेगा.'

इन तरह मिलेगा किसानों को फायदा

दरअसल, केन्द्र सरकार ने प्याज निर्यात पर शुल्क को 40 फीसदी से घटाकर 20 फीसदी कर दिया है. सरकार के इस फैसले से प्याज के निर्यात में बढ़ोत्तरी होगी, साथ ही स्थानीय बाजारों में भी किसानों को प्याज का अच्छा दाम मिलेगा, क्योंकि मध्य प्रदेश के मालवांचल इलाकों से बड़ी मात्रा में प्याज का उत्पादन होता है. देश में प्याज उत्पादन के मामले में मध्य प्रदेश दूसरा बड़ा राज्य है. महाराष्ट्र के बाद मध्य प्रदेश में ही सबसे ज्यादा प्याज का उत्पादन होता है. मध्य प्रदेश से बांग्लादेश और पाकिस्तान में भी प्याज का निर्यात किया जाता है.

यहां पढ़ें...

शिवराज सिंह की घोषणा के बाद भी असंतुष्ट सोयाबीन किसान, 6 हजार से कम MSP मंजूर नहीं

मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों की मौज, शिवराज सिंह ने किया सोयाबीन के नए MSP रेट का ऐलान

प्रदेश में 40 से 50 रुपए किलो बिक रही प्याज

प्रदेश की अधिकांश सब्जी मंडी में 40 से 50 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से प्याज बिक रही है. अच्छी क्वालिटी की प्याज 50 रुपए किलो तक मंडियों में बिक रही है. भोपाल सब्जी मंडी में प्याज के व्यापारी संतोष कुशवाहा कहते हैं कि 'पिछले कुछ दिनों से प्याज की कीमतों में बढ़त बनी हुई है. इस बार अच्छी बारिश से उम्मीद है कि प्रदेश में प्याज का उत्पादन और बढ़ेगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details