फरीदाबाद:हरियाणा के फरीदाबाद में बल्लभगढ़ के तिगांव सड़क को मॉडर्न तरीके से डेवलप करने की योजना बनाई जा रही है. नवंबर में इस सड़क का कार्यक्रम भी शुरू हो जाएगा. इस सड़क को मॉडर्न तरीके से बनाया जाएगा. जिसमें ग्रीनरी के साथ-साथ रंग-बिरंगी लाइट लगाई जाएगी. नगर निगम के एक्शन ओपी कर्दम ने इस बारे में जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक से मुंबई, दिल्ली, बड़ौदा एक्सप्रेस-वे को टच करने वाली सड़क को मॉडर्न तरीके से बनाया जाएगा. इसका कार्य नवंबर में दीपावली के बाद शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें ग्रीनरी के साथ अलग-अलग तरह की लाइटिंग होगी. उन्होंने कहा कि यह पूरी प्लानिंग हाई अर्थोरिटी को भेजी गई है. जैसे ही अप्रूवल आ जाएगा, वैसे ही दिवाली के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा. कुछ समय बाद लोगों को एक अच्छी मॉर्डन तरीके से बनी सड़क की सुविधा मिलेगी.