पंचकूला: हरियाणा नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 9वीं और 11वीं की रिक्त सीटों के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2025 आयोजित की जा रही है. परीक्षा सुबह 11 बजे शुरू हुई, जो दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी. इससे पहले ऑनलाइन आवेदन करने वाले विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी कर दिए गए थे. सभी विद्यार्थी अपने एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
पंचकूला के मौली में भी परीक्षा केंद्र: पंचकूला के मौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य रूपचंद ने बताया "कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए मौली स्कूल के परीक्षा केंद्र पर भी परीक्षा ली जा रही है. प्रवेश पत्र संबंधी किसी भी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा प्रभारी दिलीप कुमार के मोबाइल नंबर 98161-59535 पर संपर्क किया जा सकता है.
कई जिलों में परीक्षा केंद्र: प्रदेश भर में जितने भी जिलों में जवाहर नवोदय विद्यालय हैं, उन सभी के परीक्षा केंद्रों में आज रिक्त स्थानों के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. ऑनलाइन आवेदन करने वाले परीक्षा के इच्छुक विद्यार्थियों की संख्या भी काफी है. चयन समिति द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने का समय सुबह 10 बजे का दिया गया था और परीक्षा शुरू होने का समय 11 बजे से था.
सीटों और परीक्षा केंद्रों की जानकारी गोपनीय: हरियाणा समेत अन्य जगहों पर आज हो रही परीक्षा के मद्देनजर कक्षा 9वीं और 11वीं में प्रवेश के लिए कुल कितनी सीट खाली हैं. कितने जिलों में कुल कितने परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बारे जानकारी के लिए उत्तर प्रदेश, नोएडा के सेक्टर 62 स्थित जेएनवी मुख्यालय के संबंधित अधिकारी ऐसी कोई जानकारी देने से इनकार कर चुके हैं.
11वीं कक्षा की रिक्त सीटों का रिकॉर्ड तैयार नहीं: दरअसल, जेएनवी में कक्षा 11 में दाखिले के लिए कुल खाली सीटों का रिकॉर्ड फिलहाल तैयार नहीं हो सका है, क्योंकि कक्षा दसवीं की परीक्षा होनी बाकी है. इसके बाद ही कुछ छात्रों की ओर से विभिन्न कारणों से शिक्षण संस्थान बदले जाते हैं. कुछ छात्रों के मां-पिता की ट्रांसफर होती है और अन्य कई कारण रहते हैं. इस कारण 11वीं की रिक्त सीटों की सही सूची अभी तैयार नहीं हो सकी है. वहीं, जेएनवी में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा जेएनवी विद्यालय में ही आयोजित की जाती है.