ETV Bharat / state

डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर वारदात को दिया अंजाम - DIGITAL ARREST FRAUD IN KURUKSHETRA

कुरुक्षेत्र में डिजिटल अरेस्ट कर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

digital arrest fraud in Kurukshetra
digital arrest fraud in Kurukshetra (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 2:09 PM IST

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में कुरुक्षेत्र में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के 3 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना साइबर कुरुक्षेत्र की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कातरिया राहुल राणा भाई, प्रदीप बुरा उर्फ कुंदन व अक्षय राजिंद्रा धनघर वासीयान राजकोट गुजरात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

शातिर ठगों की नई तकनीक: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11 जनवरी को थाना साइबर कुरुक्षेत्र को साइबर पोर्टल से शिकायत मिली थी. शिकायत में सुशील गर्ग वीसी शाहाबाद कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अनजान कॉल आई थी. फोन करने वाले ने खुद को ट्राई का अधिकारी बताया और कहा कि उसका फोन 2 घंटे तक बंद हो जाएगा. क्योंकि उसका फोन नंबर मनी लॉन्ड्रिंग केस में पाया गया है. अगर इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेनी है तो 9 दबाये.

आरोपी ने किया डिजिटल अरेस्ट: सुशील गर्ग ने जैसे ही 9 दबाया तो सामने से कॉल पर बताया कि वह विजय खन्ना सीबीआई मुंबई से बोल रहा है. उसने बताया कि उसके खिलाफ कोलाबा पुलिस स्टेशन मुंबई में एक मनी लॉन्ड्रिंग की एफआईआर दर्ज हुई है. उसको बताया कि उसके आधार कार्ड के माध्यम से केनरा बैंक में एक खाता खुलवाया है. जिसमें 2 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. इसलिए उसे डिजिटल अरेस्ट किया जाता है.

ऐसे ली पूरी जानकारी: कॉल करने वाले आरोपी ने पीड़ित सुशील को अकेले कमरे में जाने को कहा और फोन पर जानकारी ली. इसके बाद उसके अलग-अलग बैंक खाते से करीब 1 करोड़ 29 लाख 42 हजार 870 रुपये निकाल लिए. जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की गई थी. 25 जनवरी को साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर डोडिया मोहित भाई, रोला आशीष भाई को कोर्ट के आदेश से जेल भेजा गया. आरोपी को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

कैश और मोबाइल बरामद: साइबर थाना निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कातरिया राहुल भाई, प्रदीप बुरा उर्फ कुंदन व अक्षय राजिंद्रा धनघर वासीयान राजकोट गुजरात को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से 82 हजार रुपये व 6 मोबाइल फोन बरामद किए. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में CBI के नाम पर डिजिटल अरेस्ट, 1.30 करोड़ की ठगी, 3 गुजराती गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सावधानी से पढ़ें ईमेल, नहीं तो लग सकता है करोड़ों का चूना! साइबर अपराधियों का नया पैंतरा

कुरुक्षेत्र: हरियाणा में कुरुक्षेत्र में डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के 3 और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना साइबर कुरुक्षेत्र की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कातरिया राहुल राणा भाई, प्रदीप बुरा उर्फ कुंदन व अक्षय राजिंद्रा धनघर वासीयान राजकोट गुजरात को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

शातिर ठगों की नई तकनीक: पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 11 जनवरी को थाना साइबर कुरुक्षेत्र को साइबर पोर्टल से शिकायत मिली थी. शिकायत में सुशील गर्ग वीसी शाहाबाद कुरुक्षेत्र ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अनजान कॉल आई थी. फोन करने वाले ने खुद को ट्राई का अधिकारी बताया और कहा कि उसका फोन 2 घंटे तक बंद हो जाएगा. क्योंकि उसका फोन नंबर मनी लॉन्ड्रिंग केस में पाया गया है. अगर इसके बारे में ज्यादा जानकारी लेनी है तो 9 दबाये.

आरोपी ने किया डिजिटल अरेस्ट: सुशील गर्ग ने जैसे ही 9 दबाया तो सामने से कॉल पर बताया कि वह विजय खन्ना सीबीआई मुंबई से बोल रहा है. उसने बताया कि उसके खिलाफ कोलाबा पुलिस स्टेशन मुंबई में एक मनी लॉन्ड्रिंग की एफआईआर दर्ज हुई है. उसको बताया कि उसके आधार कार्ड के माध्यम से केनरा बैंक में एक खाता खुलवाया है. जिसमें 2 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. इसलिए उसे डिजिटल अरेस्ट किया जाता है.

ऐसे ली पूरी जानकारी: कॉल करने वाले आरोपी ने पीड़ित सुशील को अकेले कमरे में जाने को कहा और फोन पर जानकारी ली. इसके बाद उसके अलग-अलग बैंक खाते से करीब 1 करोड़ 29 लाख 42 हजार 870 रुपये निकाल लिए. जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की गई थी. 25 जनवरी को साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार के मार्गनिर्देश में सहायक उप निरीक्षक सुनील कुमार की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर डोडिया मोहित भाई, रोला आशीष भाई को कोर्ट के आदेश से जेल भेजा गया. आरोपी को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था.

कैश और मोबाइल बरामद: साइबर थाना निरीक्षक राजेश कुमार की टीम ने डिजिटल अरेस्ट के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में कातरिया राहुल भाई, प्रदीप बुरा उर्फ कुंदन व अक्षय राजिंद्रा धनघर वासीयान राजकोट गुजरात को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से 82 हजार रुपये व 6 मोबाइल फोन बरामद किए. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया गया.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में CBI के नाम पर डिजिटल अरेस्ट, 1.30 करोड़ की ठगी, 3 गुजराती गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: सावधानी से पढ़ें ईमेल, नहीं तो लग सकता है करोड़ों का चूना! साइबर अपराधियों का नया पैंतरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.