नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में नगर निकाय चुनाव का विगुल बज चुका है. इस बीच शुक्रवार को कांग्रेस की दिल्ली में चुनाव को लेकर अहम बैठक हुई. बैठक में चुनाव संबंधित कई खास मुद्दों पर चर्चा हुई. कांग्रेस की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए. बैठक में कांग्रेस नेताओं ने निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग पर विचार किया. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने इस मांग को चुनाव आयोग के सामने रखने की बात कही है.
बैलेट पेपर से चुनाव की मांग: बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, " नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर पर होने चाहिए. इसके लिए हम जल्दी राज्य चुनाव आयोग से मुलाकात करेंगे और इसकी मांग करेंगे. नगर निगम और मेयर के चुनाव कांग्रेस सिंबल पर लड़ा जाएगा."
ईवीएम पर उठाए सवाल: वहीं, बैठक के बाद कांग्रेस सांसद भी मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने भी ईवीएम पर सवाल खड़े किए. दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा, "निकाय चुनाव बैलेट पेपर पर होना चाहिए. ईवीएम में धांधली होने का संदेह रहता है. एक महीना पहले उत्तराखंड में भी बैलेट पेपर पर चुनाव हुए हैं. बैलट पेपर पर चुनाव करवाने के लिए चुनाव आयोग से डेलिगेशन मुलाकात करेगा. नगर निगम में कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर ही पार्टी चुनाव लड़ेगी."
2 मार्च को होगा मतदान: बता दें कि हरियाणा में नगरीय निकाय चुनाव के लिए 2 मार्च को मतदान होगा, जबकि 10 दिन बाद 12 मार्च को वोटिंग के नतीजे आएंगे. इस बीच बीजेपी और कांग्रेस चुनाव को लेकर लगातार बैठकें कर रही है. कांग्रेस ने शुक्रवार को दिल्ली में हुए बैठक में ईवीएम से मतदान न करा कर वैलेट पेपर से मतदान की मांग की है. कांग्रेस ने ईवीएम से चुनाव में धांधली की आशंका जताई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा में निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने जारी की प्रभारियों की सूची, देखें लिस्ट