ETV Bharat / state

करनाल की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग, अफतरा-तफरी मची, मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां मौजूद - KARNAL CHEMICAL FACTORY FIRE

करनाल की केमिकल फैक्ट्री में आग लगने हड़कंप मच गया. पानीपत से भी दमकल की गाड़ियां पहुंची हैं.

karnal chemical factory fire
karnal chemical factory fire (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 2:50 PM IST

Updated : Feb 8, 2025, 3:19 PM IST

करनाल: हरियाणा के करनाल में सेक्टर-3 की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक देखा गया. आग के विकराल रूप को देखते हुए दो जिलों से दमकल की करीब 24 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग बुझाने का प्रयास तेजी से चल रहा है. पानीपत जिले से भी दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच रही है. आसपास के इलाकों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब 11.15 बजे आग लगी थी और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.

फैक्ट्री में केमिकल ड्रम ब्लास्ट: आग लगने के कुछ देर बाद फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम फटने शुरू हो गए. जिससे बहुत तेज धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. धमाकों के कारण आसपास मकान और दुकानों में कंपन महसूस हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही फैक्ट्री से काला धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनट में आग की लपटें आसमान छूने लगी. मजदूर और कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि किसी को कुछ समझने का मौका तक नहीं मिला.

करनाल की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (Etv Bharat)

राहत-बचाव कार्य जारी: वहीं, दमकल कर्मी लगातार आग पाने पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस की कई टीमें मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी है. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग बुझाने में अभी और समय लग सकता है. बहरहाल आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है. ताकि आग के फैलाव से किसी की जान का नुकसान हो सके.

ये भी पढ़ें: पानीपत में कपड़ा गोदाम में लगी आग, कई घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू, लाखों का सामान जलकर राख

ये भी पढ़ें: हरियाणा में "रिश्ते" आग में खाक, 1500 रुपए के लिए चाचा ने भतीजे को ज़िंदा जलाया

करनाल: हरियाणा के करनाल में सेक्टर-3 की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण है कि ऊंची-ऊंची लपटें और काले धुएं का गुब्बार दूर-दूर तक देखा गया. आग के विकराल रूप को देखते हुए दो जिलों से दमकल की करीब 24 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं. आग बुझाने का प्रयास तेजी से चल रहा है. पानीपत जिले से भी दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच रही है. आसपास के इलाकों को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. ताकि किसी तरह की अनहोनी से बचा जा सके. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि सुबह करीब 11.15 बजे आग लगी थी और आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया.

फैक्ट्री में केमिकल ड्रम ब्लास्ट: आग लगने के कुछ देर बाद फैक्ट्री में रखे केमिकल के ड्रम फटने शुरू हो गए. जिससे बहुत तेज धमाकों की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दे रही थी. धमाकों के कारण आसपास मकान और दुकानों में कंपन महसूस हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि आग लगते ही फैक्ट्री से काला धुआं निकलने लगा और कुछ ही मिनट में आग की लपटें आसमान छूने लगी. मजदूर और कर्मचारी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग इतनी तेज थी कि किसी को कुछ समझने का मौका तक नहीं मिला.

करनाल की केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग (Etv Bharat)

राहत-बचाव कार्य जारी: वहीं, दमकल कर्मी लगातार आग पाने पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के कारण आग बुझाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुलिस की कई टीमें मौके पर मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए हैं. फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस और प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्यों में जुटी है. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग बुझाने में अभी और समय लग सकता है. बहरहाल आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है. ताकि आग के फैलाव से किसी की जान का नुकसान हो सके.

ये भी पढ़ें: पानीपत में कपड़ा गोदाम में लगी आग, कई घंटों बाद भी नहीं पाया गया काबू, लाखों का सामान जलकर राख

ये भी पढ़ें: हरियाणा में "रिश्ते" आग में खाक, 1500 रुपए के लिए चाचा ने भतीजे को ज़िंदा जलाया

Last Updated : Feb 8, 2025, 3:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.