पानीपत/सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली की रहने वाली ब्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर श्रुतिका की डेड बॉडी मिली है. वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ पानीपत आई हुई थी. वहीं श्रुतिका की बहन ने उसके बॉयफ्रेंड पर हत्या का शक जताया है.
सोनीपत में मिली श्रुतिका की लाश : दिल्ली की रहने वाली ब्लॉगर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर श्रुतिका की लाश हरियाणा के सोनीपत के खुबड़ू झाल से मिली है. वो अपने बॉयफ्रेंड के साथ पानीपत आई हुई थी. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय श्रुतिका के बॉयफ्रेंड ने पुलिस को बताया है कि श्रुतिका ने झगड़े के बाद पानीपत की नहर में छलांग लगाई थी जिसे उसने बचाने की कोशिश भी की और नहर में छलांग भी लगाई थी लेकिन वो उसे बचा नहीं पाया और युवती नहर के पानी में डूब गई. दोनों 5 फरवरी की रात को पानीपत के जाटल रोड स्थित एक होटल में आए थे.
बॉयफ्रेंड से होता था झगड़ा : वहीं श्रुतिका की छोटी बहन भूमिका मीडिया के सामने आई और उसने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बॉयफ्रेंड संजीत से श्रुतिका का अकसर झगड़ा होता रहता था. उसका बॉयफ्रेंड कभी उसे प्यार करने की बात करता था तो कभी उसे बुरी तरह से मारता था. दोनों के बीच करीब 20 दिन पहले भी झगड़ा हुआ था, तब उसके बॉयफ्रेंड ने श्रुतिका को मारा था. फिर बाद में उसने घर आकर माफी मांगते हुए कहा था कि वो श्रुतिका से बहुत प्यार करता है. हालांकि मैंने जबर्दस्ती घर में घुसने पर उसे बाहर निकालकर घर का दरवाज़ा बंद कर दिया था. कुछ दिन बाद उसने श्रुतिका को मैसेज किया और मिलने के लिए बुलाया था. वो कह रहा था कि वो गुजरात जा रहा है और फिर ना जाने कब मुलाकात होगी, ऐसे में वो आकर उससे मिल लें. इसके बाद मेरी बहन उससे मिलने गई थी. लेकिन वहां पहुंचने पर बॉयफ्रेंड ने उसकी अंगूठी छीन ली और उसका फोन ले रहा था लेकिन उसने दिया नहीं. .वो कहा रहा था कि अंगूठी को वो बेच देगा. श्रुतिका उससे कहती रही कि अंगूठी उसकी नानी की आखिरी निशानी है और वो उसे वापस कर दें लेकिन उसने वापस नहीं की. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई.
श्रुतिका को संजीत ने बुलाया था पानीपत : भूमिका ने आगे बताया कि इसके बाद उसकी बहन किसी काम से अजमेर जा रही थी. संजीत को जानकारी मिली तो उसने मिलने के लिए उसे बुलाया. बहन मना करने लगी तो उसने गालियां भी दी. कुछ दिन बाद 5 फरवरी को संजीत ने फोन कर कहा कि मैं पानीपत आ गया हूं, मुझसे मिलने के लिए आ जा. पहले उसने काफी मना किया लेकिन बाद में संजीत ने उसे पानीपत आने के लिए मना लिया. पानीपत पहुंचने के बाद उसने रात 11 बजे फोन पर मैसेज किया कि उसने मेरी अंगूठी बेच दी है. उससे मेरा झगड़ा हो रहा है. इसके बाद कोई मैसेज नहीं आया. वो हमेशा 2 बजे तक फोन कर मुझे सारी जानकारी दे दिया करती थी, लेकिन उस दिन फोन नहीं आया. जब उसे फोन किया तो उसने उठाया नहीं, बाद में मैसेज आया कि मैं घर आ रही हूं. ज्यादा पूछने पर उसने कहा कि मेरे फोन में बैटरी नहीं है. मैं ऋषिकेश जा रही हूं, वहां जाकर तुझे फोन करूंगी. मैंने उसे फोन उठाने के लिए कहा लेकिन उसने मना कर दिया. भूमिका का दावा है कि उसने संजीत को भी फोन लगाया, लेकिन उसने उठाया नहीं. कुछ देर बाद उसका नंबर भी बंद आने लगा, तब मुझे शक हुआ.
बॉयफ्रेंड पर लगाया हत्या का आरोप : भूमिका ने बताया कि श्रुतिका उसके लॉगिन आईडी से खाना ऑर्डर किया करती थी, ऐसे में उसके नोटिफिकेशन उसके पास आया करते थे. तब उसने खाना डिलीवर करने का लास्ट एड्रेस निकाला और सुबह वहां पहुंच गई लेकिन वहां पहले से ही पुलिस मौजूद थी. पुलिस ने हमें पूरे मामले की जानकारी दी.भूमिका ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन श्रुतिका काफी मजबूत थी और वो कोई गलत कदम नहीं उठा सकती है. ऐसे में उसकी बहन को संजीत ने ही मारा है क्योंकि पहले भी वो उसके साथ कई बार मारपीट कर चुका था और उसे मानसिक तौर पर परेशान किया करता था. कभी प्यार करने की बात कहता, कभी गालियां देता और कभी रोने लगता.
लाइव स्ट्रीमिंग पर हुई थी मुलाकात : भूमिका ने बताया कि संजीत से श्रुतिका की मुलाकात लाइव स्ट्रीमिंग एप पर हुई थी. वो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए लाइव स्ट्रीमिंग करती थी जहां पर संजीत उससे मिला था. इसके बाद दोनों मिलने लगे थे. वहीं पूरे मामले की शिकायत युवती की मां ने पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ BNS की धारा 108 के तहत केस दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और मामले की जांच जारी है.
हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App
ये भी पढ़ें : हरियाणा के गुरुग्राम में मशहूर RJ सिमरन सिंह ने की खुदकुशी, किराए के घर में मिली डेड बॉडी, इंस्टाग्राम पर हैं लाखो फॉलोअर्स
ये भी पढ़ें : हरियाणा के फरीदाबाद में बस में घुसकर तलवार से जानलेवा हमला, CCTV देखकर कांप जाएगी रूह
ये भी पढ़ें : अमेरिका से डिपोर्ट किए गए हरियाणा के 33 लोग, US विमान से ट्रंप ने भेजा, देखिए पूरी लिस्ट