ETV Bharat / state

1 लाख रुपये लौटाकर छात्र ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, केशव को PNB और KL आर्य स्कूल ने किया सम्मानित - STUDENT SET HONESTY EXAMPLE

हिसार के एक छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. जिसके चलते उसे बैंक और स्कूल द्वारा सम्मानित किया गया है.

Student set honesty example
Student set honesty example (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2025, 11:56 AM IST

हिसार: हरियाणा के हिसार में केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. छात्र की ईमानदारी पर पंजाब नेशनल बैंक की हिसार शाखा द्वारा स्मार्ट वॉच देकर केवश को सम्मानित किया गया है. केशव 11वीं क्लास का स्टूडेंट है. केशव गत दिवस रेड स्क्वायर मार्किट स्थित पीएनबी के एटीएम से कुछ पैसे निकालने के लिए गया था. जहां उसे एक लाख रुपये गिरे हुए मिल गए. केशव और उसके परिवार ने तत्काल इसकी सूचना पंजाब नेशनल बैंक को दी व 1 लाख रुपये की राशि बैंक मैनेजर को सौंप दी.

स्कूल और बैंक ने किया सम्मानित: बैंक मैनेजर ने बताया कि उन्हीं के बैंक अधिकारियों द्वारा एटीएम में डालते समय पैसे गिर गए थे. बैंक के सभी अधिकारियों ने केशव की ईमानदारी की भरपूर सराहना की और उसे स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया. वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश ने केशव की सत्य निष्ठी की प्रशंसा करते हुए उसकी पीठ थपथपाई और स्मृति चिन्ह देकर उसका उत्सावर्धन किया. उन्होंने केशव के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी जीवन में इसी तरह से सत्य के पथ पर चलने की प्रेरणा दी.

माता-पिता को बेटे पर गर्व: छात्र केशव के परिजनों को भी अपने बच्चे पर गर्व है. उन्होंने कहा कि बच्चों को सत्य की राह पर चलने की सीख देनी चाहिए. बच्चों के सफल भविष्य के लिए अच्छे संस्कार दिए जाने चाहिए. ताकि बच्चों का भविष्य संवर सके. बच्चों के अच्छे संस्कार ही ईमानदारी की मिसाल पेश कर सकते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को जीवन जीने की सही दिशा दिखाना भी माता-पिता और अध्यापकों का काम होता है.

हिसार: हरियाणा के हिसार में केएल आर्य डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. छात्र की ईमानदारी पर पंजाब नेशनल बैंक की हिसार शाखा द्वारा स्मार्ट वॉच देकर केवश को सम्मानित किया गया है. केशव 11वीं क्लास का स्टूडेंट है. केशव गत दिवस रेड स्क्वायर मार्किट स्थित पीएनबी के एटीएम से कुछ पैसे निकालने के लिए गया था. जहां उसे एक लाख रुपये गिरे हुए मिल गए. केशव और उसके परिवार ने तत्काल इसकी सूचना पंजाब नेशनल बैंक को दी व 1 लाख रुपये की राशि बैंक मैनेजर को सौंप दी.

स्कूल और बैंक ने किया सम्मानित: बैंक मैनेजर ने बताया कि उन्हीं के बैंक अधिकारियों द्वारा एटीएम में डालते समय पैसे गिर गए थे. बैंक के सभी अधिकारियों ने केशव की ईमानदारी की भरपूर सराहना की और उसे स्मार्ट वॉच देकर सम्मानित किया. वहीं, स्कूल के प्रधानाचार्य चंद्रप्रकाश ने केशव की सत्य निष्ठी की प्रशंसा करते हुए उसकी पीठ थपथपाई और स्मृति चिन्ह देकर उसका उत्सावर्धन किया. उन्होंने केशव के साथ-साथ अन्य छात्रों को भी जीवन में इसी तरह से सत्य के पथ पर चलने की प्रेरणा दी.

माता-पिता को बेटे पर गर्व: छात्र केशव के परिजनों को भी अपने बच्चे पर गर्व है. उन्होंने कहा कि बच्चों को सत्य की राह पर चलने की सीख देनी चाहिए. बच्चों के सफल भविष्य के लिए अच्छे संस्कार दिए जाने चाहिए. ताकि बच्चों का भविष्य संवर सके. बच्चों के अच्छे संस्कार ही ईमानदारी की मिसाल पेश कर सकते हैं. पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को जीवन जीने की सही दिशा दिखाना भी माता-पिता और अध्यापकों का काम होता है.

ये भी पढ़ें: 68वीं राष्ट्रीय स्कूल अंडर-17 महिला क्रिकेट प्रतियोगिता, फाइनल में चंडीगढ़ को हराकर हरियाणा की टीम ने ट्रॉफी जीती

ये भी पढ़ें: हरियाणा में जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा जारी, 9वीं और 11वीं की रिक्त सीटों के लिए हो रहे एग्जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.