गिरिडीह :बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह के प्रयास से बगोदर प्रखंड के माहुरी-लुकुइया पथ के सुदृढ़ीकरण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है. मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 3.5 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 किमी लंबी सड़क का सुदृढ़ीकरण कराया जायेगा. रविवार को विधायक द्वारा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के महुरी और लुकुइया में निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. विधायक विनोद सिंह ने कहा कि लगभग 4 किमी दूरी तक सड़क का पीसीसी और 2.5 किमी दूरी तक कालीकरण का निर्माण/मजबूतीकरण किया जायेगा. विधायक ने कहा कि इस सड़क के बन जाने से जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के महुरी और अदवारा पंचायत के लुकुइया सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी.
ये रहे मौजूद:मौके पर उपप्रमुख हरेंद्र सिंह, जरमुन्ने पश्चिमी मुखिया सविता रजक, पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो, पूनम महतो, पूर्व मुखिया संतोष रजक, पूर्व मुखिया लालजीत मरांडी, पंचायत समिति सदस्य प्रियंका कुमारी, गुड़िया देवी, उपमुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मोकिम शेख, सीपीआई(एमएल) के प्रखंड सचिव पवन महतो, संदीप जयसवाल, लोकनाथ पासवान, तेजनारायण पासवान, पूरण कुमार महतो, सुजीत शर्मा, दिनेश पासवान, कुंजलाल महतो, किशोर महतो, मनोहर माली, सामाजिक कार्यकर्ता अनुप कुमार, प्रवीण पटेल, गोबिंद महतो आदि उपस्थित थे.
सड़क सुदृढ़ीकरण कार्य के शिलान्यास पर लुकुइया गांव के आदिवासियों ने ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासी गीतों के साथ नृत्य कर खुशी का इजहार किया. अदवारा के पूर्व मुखिया लालजीत मरांडी के नेतृत्व में आदिवासी महिलाएं ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासी गीतों पर नृत्य करती दिखीं.