ETV Bharat / state

घर के अंदर जोरदार धमाका, एक ही परिवार के छह लोग झुलसे, महिला की मौत - ONE PERSON DEATH IN BLAST

गिरिडीह में एक घर में ब्लास्ट हो गया. घटना में कुल छह लोग झुलस गए. इसमें से एक महिला की मौत हो गई.

one-person-death-in-blast-on-house-in-giridih
घटनास्थल की तस्वीर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 27, 2025, 8:58 AM IST

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना इलाके के शीतलपुर के एक घर में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट के साथ आग भी लगी है. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग झूलस गए हैं. जो झुलसे हैं उनमें एक महिला की मौत हो गई है. ब्लास्ट किस चीज से हुआ है और कैसे हुआ है इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है.

घटना की जानकारी देते भाजपा नेता और स्थानीय (ETV BHARAT)

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शीतलपुर में उमेश दास नामक व्यक्ति का घर है. इसी घर में रात लगभग 2 बजे जोर से ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास के लोग जगे तो देखा कि उमेश दास का घर क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है. जबकि उमेश दास, उमेश की पत्नी सबिता देवी, पुत्र संदीप, सन्नी, बेटी लक्ष्मी, सास बेदन्ति देवी और ससुर बुरी तरह से झूलस गए, जिसमें बेदन्ति देवी की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. वहीं, लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

इधर, सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल-बल के साथ पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर स्थानीय भाजपा नेता सुनील पासवान, ईश्वर, हरी दास समेत अन्य ने बताया कि रात में अचानक ब्लास्ट कैसे हुआ, यह फिलहाल पता नहीं चल सका.

पहुंची फोरेंसिक टीम

दूसरी तरफ घटना की जांच सूक्ष्मता से करने के लिए एसपी डॉ बिमल ने निर्देश दिया है. ऐसे में एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है.

एक घर में ब्लास्ट हुआ है और आग भी लगी है. इस घटना में घर की एक दीवार भी गिर गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पूरी जांच की जा रही है- श्याम किशोर महतो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें: मेला से आइसक्रीम बेचकर जा रहे थे घर, अज्ञात वाहन ने उड़ाया, तीन की मौत

तालाब में मिला बच्चे का शव, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना इलाके के शीतलपुर के एक घर में ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट के साथ आग भी लगी है. इस घटना में एक ही परिवार के छह लोग झूलस गए हैं. जो झुलसे हैं उनमें एक महिला की मौत हो गई है. ब्लास्ट किस चीज से हुआ है और कैसे हुआ है इसका स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है.

घटना की जानकारी देते भाजपा नेता और स्थानीय (ETV BHARAT)

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार शीतलपुर में उमेश दास नामक व्यक्ति का घर है. इसी घर में रात लगभग 2 बजे जोर से ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास के लोग जगे तो देखा कि उमेश दास का घर क्षतिग्रस्त पड़ा हुआ है. जबकि उमेश दास, उमेश की पत्नी सबिता देवी, पुत्र संदीप, सन्नी, बेटी लक्ष्मी, सास बेदन्ति देवी और ससुर बुरी तरह से झूलस गए, जिसमें बेदन्ति देवी की मौत हो गई. घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. वहीं, लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.

इधर, सूचना पर मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो दल-बल के साथ पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद सभी को धनबाद रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर स्थानीय भाजपा नेता सुनील पासवान, ईश्वर, हरी दास समेत अन्य ने बताया कि रात में अचानक ब्लास्ट कैसे हुआ, यह फिलहाल पता नहीं चल सका.

पहुंची फोरेंसिक टीम

दूसरी तरफ घटना की जांच सूक्ष्मता से करने के लिए एसपी डॉ बिमल ने निर्देश दिया है. ऐसे में एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है.

एक घर में ब्लास्ट हुआ है और आग भी लगी है. इस घटना में घर की एक दीवार भी गिर गई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. पूरी जांच की जा रही है- श्याम किशोर महतो, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर

ये भी पढ़ें: मेला से आइसक्रीम बेचकर जा रहे थे घर, अज्ञात वाहन ने उड़ाया, तीन की मौत

तालाब में मिला बच्चे का शव, हत्या का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.