नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा से भाजपा विधायकों का निलंबन दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा रद्द करने के आदेश के बाद भारतीय जनता पार्टी के विधायक विजेंद्र गुप्ता ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशान साधा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा में प्रश्नकाल नहीं होता है. इतना ही नहीं मंत्रियों से सवाल भी नहीं पूछा जा सकता है. सस्पेंड किए जाने के बाद भाजपा विधायकों को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा.
उन्होंने कहा कि अदालत में दिल्ली सरकार की पोल खुल गई है और वह बेनकाब हो गई है. उन्होंने भाजपा विधायकों के साथ किया अन्याय किया, लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने उनके इस फैसले को पलट दिया और भाजपा विधायकों के निलंबन को रद्द कर दिया. विधायक विजेंद्र गुप्ता ने आरोप लगाया कि सीएम अरविंद केजरीवाल बहुमत के बल पर जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि को निगम के सदन में बैठने नहीं दे रहे हैं. यह अराजकता है. हम इस सरकार को चेतावनी देते हैं कि दिल्ली के नागरिकों के हक से खिलवाड़ न करें, वरना दिल्ली के लोग उनकी सरकार को उखाड़ फेंकेंगे.