मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हिंदू सनातन जोड़ो यात्रा में पहुंच रहे हैदराबाद विधायक टी राजा, बाबा बागेश्वर की सभा में होंगे शामिल - T RAJA IN BAGESHWAR DHAM

आज 22 नवंबर को बागेश्वर धाम सरकार की हिंदू सनातन जोड़ो यात्रा का दूसरा दिन, हिंदूवादी नेता टी राजा सिंह भी हो रहे शामिल.

T RAJA IN BAGESHWAR DHAM
हैदराबाद विधायक टी राजा (बाएं) (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 22, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Nov 22, 2024, 2:13 PM IST

छतरपुर : बाबा बागेश्वर की ऐतिहासिक हिंदू सनातन जोड़ो यात्रा का आज दूसरा दिन है. 22 नवंवर को यात्रा दिनभर छतरपुर शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरेगी. वहीं छत्रसाल चौराहे पर बागेश्वर महाराज द्वारा एक सभा भी की जाएगी. इस सभा में हैदराबाद की गोशामहल विधानसभा क्षेत्र से विधायक व हिन्दूवादी नेता टी राजा भी शामिल होंगे. 22 नवंबर की शाम यह पदयात्रा बस स्टैंड होते हुए नौगांव रोड के पेप्टेक टाउन में पहुंचेगी. यहां रात्रि भोज के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व बागेश्वर महाराज के प्रवचन होंगे.

हैदराबाद से विधायक टी राजा (Etv Bharat)

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे गायक कलाकार

पेप्टेक टाउन में पंडित धीरेंद्र शास्त्री और तकरीबन 50 हजार लोग रात्रि विश्राम करेंगे. यहां दिल्ली के जाने-माने गायक शीतल पाण्डेय, बिन्नू रानी और हिमालय यादव भी अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे. यात्रा के पहले दिन ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, " जात-पात, छुआछूत, ऊंच-नीच, अगड़ों-पिछड़ों के बीच भेदभाव मिटाने के लिए ये यात्रा है. देश में एक बड़ी क्रांति खड़ी हो रही है. हमारा उद्देश्य हिंदुओं को जात-पात से हटकर एक करना है.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ हैदराबाद से विधायक टी राजा (Etv Bharat)

मंदिर-मस्जिद हर जगह हो राष्ट्रगान

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हिंदू सनातन जोड़ो यात्रा के पहले दिन ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा, '' हमें लोगों के बीच फैली वैमनस्यता को मिटाना है. इस देश में राष्ट्र प्रेम सर्वोपरि है और राष्ट्र से बड़ा कोई नहीं है. इसलिए राष्ट्रगान मंदिर, मस्जिद हर जगह होना चाहिए." देखें बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री का ये खास इंटरव्यू

Last Updated : Nov 22, 2024, 2:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details