ETV Bharat / bharat

बालाघाट में 4 नक्सली ढेर, इंसास, एसएलआर समेत कई हथियार बरामद - BALAGHAT 4 NAXALITES KILLED

बालाघाट में जवानों को मिली बड़ी सफलता, जहां 3 महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों को मार गिराया. सीएम मोहन यादव ने की जवानों की सराहना.

BALAGHAT 4 NAXALITES KILLED
बालाघाट में 4 नक्सली ढेर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 19, 2025, 9:26 PM IST

Updated : Feb 19, 2025, 9:32 PM IST

बालाघाट: बालाघाट के सूपखार इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए. मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 4 नक्सली मारे गए. पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्चिंग तेज कर दी है.

4 हार्डकोर नक्सली ढेर

एडिशनल एसपी विजय डाबर ने बताया कि "नक्सल उन्मूलन में तैनात हॉकफोर्स, सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे के करीब थाना गढ़ी के सूपखार वन रेंज में फोर्स सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान रौंदा फॉरेस्ट कैंप में पुलिस जवानों को सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. जवानों ने 3 महिला समेत 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया गया है. जिनके शव बरामद कर लिये गये हैं."

बालाघाट के सूपखार इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (ETV Bharat)

कई आधुनिक हथियार बरामद

एडिशनल एसपी विजय डाबर ने बताया कि "मारे गये नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक 303 राइफल समेत अन्य दैनिक उपयोग की कई सामान बरामद किए हैं. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं वहीं कुछ नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले हैं. नक्सलियों की तलाश के लिए हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं. नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हुई है."

सीएम मोहन यादव ने की जवानों की सराहना

सीएम डॉ मोहन यादव ने वीडियो जारी कर पुलिस को बधाई दी है. सीएम ने X पोस्ट पर कहा कि "प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में गृहमंत्री अमित शाह साल 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है. आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं तथा अन्य नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है. प्रदेश से नक्सलवाद को हटाने की दिशा में प्राप्त इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई."

बालाघाट: बालाघाट के सूपखार इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हो गए. मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 4 नक्सली मारे गए. पुलिस ने पूरे इलाके को घेरकर सर्चिंग तेज कर दी है.

4 हार्डकोर नक्सली ढेर

एडिशनल एसपी विजय डाबर ने बताया कि "नक्सल उन्मूलन में तैनात हॉकफोर्स, सीआरपीएफ और पुलिस बल के जवानों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बुधवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे के करीब थाना गढ़ी के सूपखार वन रेंज में फोर्स सर्चिंग के लिए निकली थी. इस दौरान रौंदा फॉरेस्ट कैंप में पुलिस जवानों को सर्चिंग के दौरान नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. जवानों ने 3 महिला समेत 4 हार्डकोर नक्सलियों को मार गिराया गया है. जिनके शव बरामद कर लिये गये हैं."

बालाघाट के सूपखार इलाके में जवानों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ (ETV Bharat)

कई आधुनिक हथियार बरामद

एडिशनल एसपी विजय डाबर ने बताया कि "मारे गये नक्सलियों के पास से एक इंसास राइफल, एक एसएलआर राइफल, एक 303 राइफल समेत अन्य दैनिक उपयोग की कई सामान बरामद किए हैं. इस मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल भी हुए हैं वहीं कुछ नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले हैं. नक्सलियों की तलाश के लिए हॉक फोर्स, सीआरपीएफ, कोबरा और जिला पुलिस बल की 12 से अधिक टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटी हैं. नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हुई है."

सीएम मोहन यादव ने की जवानों की सराहना

सीएम डॉ मोहन यादव ने वीडियो जारी कर पुलिस को बधाई दी है. सीएम ने X पोस्ट पर कहा कि "प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में गृहमंत्री अमित शाह साल 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए अभियान चला रहे हैं और हमारी सरकार भी इस दिशा में गंभीरता से कार्य कर रही है. आज बालाघाट में तीन महिला नक्सलियों को मारा गया है, जिनसे हथियार भी बरामद हुए हैं तथा अन्य नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ जारी है. प्रदेश से नक्सलवाद को हटाने की दिशा में प्राप्त इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई."

Last Updated : Feb 19, 2025, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.