बड़वानी: पश्चिम निमाड़ का बड़वानी जिला इस बार जनवरी माह से ही बढ़ते तापमान के चलते सुर्खियों में बना हुआ है. मौजूदा फरवरी माह का प्रत्येक दिन बीते कई वर्षों के अधिकतम और न्यूनतम तापमान का रिकॉर्ड तोड़ने लगा है. बीते तीन दिनों में सीजन का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया है.
मौसमी बीमारियों में हई बढ़ोत्तरी
समय से पूर्व मौसम में हुए बदलाव के कारण मौसमी बीमारियों की भी समस्याएं बढ़ने लगी हैं. दिन में तेज धूप के चलते सड़कों पर आवाजाही भी कम हो गई है. वहीं, मौसम लगातार सूखा और खराब सड़कों पर वाहनों के चलने से धूल के गुबार लोगों की नाक में दम करने लगे हैं. फरवरी महीने में ही कोल्ड्रिंग्स, गन्ने का रस और आईस्क्रीम समेत कुल्फी जैसे सामानों की मांग बढ़ गई है.
आगामी दिनों में बढ़ेगा तापमान
वहीं, वातावरण से ठंड का असर लगभग खत्म हो चुका है. बता दें कि प्रति वर्ष होलिका दहन से क्षेत्र में ठंड की समाप्ति और गर्मी की दस्तक शुरू होती थी. लेकिन नए वर्ष में शुरू से ही तापमान का पारा उतार-चढ़ाव भरा है. मौजूदा फरवरी महीने में ठंड का असर खत्म होकर गर्मी दस्तक दे चुकी है.
- गेहूं से कमाई और MSP प्लान हो सकता है फेल, टेंपरेचर ने उड़ा दी नींद
- वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने बदला विंड पैटर्न, मध्य प्रदेश के 12 जिलों में गिरेंगे ओले, होगी बारिश
कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञ रवींद्रसिंह सिकरवार ने कहा, "अभी मौसम में कोई बदलाव का अनुमान नहीं है. आगामी दिनों में तापमान और बढ़ेगा. दिन का तापमान 30 से 34 डिग्री और रात में तापमान 10 से 14 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है."