पाकुड़ःजमशेदपुर पूर्वी विधायक सरयू राय निजी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पाकुड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बयान दिया है. सरयू राय ने कहा कि झारखंड में सत्ता पक्ष हो या विपक्ष दोनों एक-दूसरे का पीठ सहलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साढ़े चार साल पूरे हो गए और इस राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही भाजपा ने भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई खास विरोध नहीं किया.
हेमंत सरकार में हुए भ्रष्टाचार की जड़ें रघुवर शासनकाल तक फैली हैंः सरयू राय
विधायक सरयू राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने कई भ्रष्टाचार किए हैं और इस पर हमने सदन में बात भी रखी लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने समर्थन नहीं किया. इसका मुख्य कारण यह है कि अगर हेमंत सोरेन सरकार में हुए भ्रष्टाचार की सही तरीके से जांच हो जाए तो इसकी जड़ रघुवर सरकार के शासनकाल तक पहुंचेगी. इसलिए भाजपा नेता इस डर से चुप्पी साधे हैं. ऐसा नहीं है कि भाजपा के कार्यकर्ता भ्रष्टाचार की जांच नहीं चाहते हैं लेकिन पार्टी के कई बड़े नेता कभी नहीं जांच चाहते हैं, इसलिए चुप्पी साधे हैं.
जमशेदपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की मंत्री बन्ना गुप्ता से साठगांठ
विधायक सरयू राय ने आरोप लगाते हुए कहा कि मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ जमशेदपुर में भाजपा के कार्यकर्ताओं की साठगांठ है, जिसे जनता देख और समझ रही है. विधायक सरयू राय ने कहा कि ईडी ने अपने आरोप पत्र में यह दायर किया है कि पत्थर, शराब घोटाला हो या पूजा सिंघल का मामला यह 2015-16 से ही चल रहा है.