बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनू की आत्महत्या के लिए नीतीश सरकार को चेतावनी, BPSC चेयरमैन पर भड़के MLA संदीप सौरव - BPSC CHAIRMAN

पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ ने बीपीएससी के चेयरमैन को बर्खास्त करने और परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. जानें पूरा मामला.

पालीगंज विधायक संदीप सौरभ
पालीगंज विधायक संदीप सौरभ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2024, 12:46 PM IST

पटना:बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तैयारी कर रहे पालीगंज केछात्र सोनू कुमार ने आत्महत्या कर ली है. पालीगंज के विधायक संदीप सौरभ ने बीपीएससी के चेयरमैन को बर्खास्त करने और परीक्षा को रद्द करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार और प्रशासन को सोनू कुमार की मौत की जिम्मेदारी लेनी होगी.

बीपीएससी के चेयरमैन पर विधायक भड़के:दरअसल, पालीगंज से भाकपा माले के विधायक संदीप सौरभ ने मसौढ़ी आयोजित कार्यक्रम में कहा की बीपीएससी परीक्षा में लगातार हो रहे हंगामा को लेकर अध्यक्ष पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि बीपीएससी परीक्षा में काफी धांधली हुई है. अफसरशाही भी बढ़ी हुई है ऐसे में उस अध्यक्ष को बर्खास्त करना चाहिए.

विधायक संदीप सौरभ (ETV Bharat)

प्रशासन की अनदेखी: विधायक ने कहा कि पालीगंज पड़याचक गांव के सुदाम यादव के पुत्र सोनू कुमार ने बीपीएससी परीक्षा में हुई भारी गड़बड़ियों और प्रशासन की अनदेखी के चलते आत्महत्या कर ली है. यह घटना बिहार की परीक्षा प्रणाली और सरकार की असंवेदनशीलता पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

लचर व्यवस्था के खिलाफ चेतावनी:उन्होंने कहा कि सोनू अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर अपने सपनों को साकार करना चाहते थे, लेकिन वे बीपीएससी द्वारा परीक्षा रद न करने की जिद और अनियमितताओं के शिकार हो गए. संदीप सौरभ ने आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार सरकार की असंवेदनशीलता ने एक युवक की जान ले ली. उनकी यह कुर्बानी इस लचर व्यवस्था के खिलाफ एक चेतावनी है.

बीपीएससी रद करने की मांग: बीपीएससी 70वीं की परीक्षा तत्काल रद हो और चेयरमैन को बर्खास्त किया जाए. नीतीश कुमार की सरकार में अफसर शाही की छूट मिल गई है हर परीक्षाएं का क्वेश्चन पेपर वायरल होता है. परीक्षाएं रद्द होती रही है. साल 2024 परीक्षा में पेपर लीक के रूप में जाना जाएगा.

"बिहार सरकार की असंवेदनशीलता ने एक युवक की जान ले ली. उनकी यह कुर्बानी इस लचर व्यवस्था के खिलाफ एक चेतावनी है. सरकार और प्रशासन को सोनू कुमार की मौत की जिम्मेदारी लेनी होगी. पीएससी 70वीं की परीक्षा तत्काल रद्द हो और चेयरमैन को बर्खास्त किया जाए."-संदीप सौरभ, विधायक, पालीगंज, भाकपा माले

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details