बोकारो: बेरमो विधानसभा से कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बेरमो में आयोजित भाजपा की परिवर्तन सभा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि भाजपा परिवर्तन झारखंड की जनता में लाना चाहती है या फिर झारखंड की आवाज में लाना चाहती है, यह तो मंथन का विषय है. अगर इन्हें परिवर्तन ही करना है, तो पहले अपनी सोच में परिवर्तन करे.
दरअसल विधानसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी झारखंड प्रदेश के सभी जिलों में परिवर्तन यात्रा निकाल रही है. इस यात्रा के तहत जगह-जगह सभा के माध्यम से जनता से जुड़ने का काम कर रही है. इसी क्रम में भाजपा की परिवर्तन यात्रा बोकारो जिले में बेरमो विधानसभा पहुंची, जहां करगली फुटबॉल ग्राउंड में परिवर्तन सभा का आयोजन हुआ. इस सभा में दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी सभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन मनोज तिवारी मौसम खराब होने की वजह से सभा तक नहीं पहुंच पाए. मंच पर प्रदेश स्तर के नेताओं का केवल संबोधन हुआ.
इस परिवर्तन सभा पर कांग्रेस विधायक जयमंगल सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा आखिर क्या परिवर्तन लाना चाहती है. क्या बदलना चाहती है. झारखंड की आवाज को या फिर झारखंड की जनता की आवाज को, भाजपा ने पूर्व में भी साजिश के तहत लोकप्रिय मुख्यमंत्री को जेल भिजवाने का काम किया है. जनता सब देख रही है. आने वाले समय में जनता इनको जवाब देगी.