राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर ठगी: विधायक जयदीप बिहानी ने कहा-विधानसभा में उठाएंगे मुद्दा - Fraud in the name of sending abroad - FRAUD IN THE NAME OF SENDING ABROAD

विदेश भेजने के नाम पर ठगी मामले को लेकर विधायक जयदीप बिहानी ने कहा है कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे. उनका कहना है कि मामलों की जांच होने से लाखों छात्र ठगी से बच सकेंगे.

MLA Jaideep Bihani
विधायक जयदीप बिहानी (https://x.com/jdbbjp)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 10:54 PM IST

श्रीगंगानगर. जिले में कंसल्टेंसी एजेंसी के माध्यम से कनाडा गए छात्र सचिन लाहोटी का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है. श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर छात्रों से लाखों की ठगी की जाती है.

बता दें कि श्रीगंगानगर से सचिन लाहोटी नाम के एक छात्र को कंसल्टेंसी एजेंसी के माध्यम से मार्च में कनाडा भेजा गया था. सचिन लाहोटी ने बताया कि उसके साथ लाखों की ठगी हुई है. जो कालेज उसे अलॉट हुआ है, वह मात्र तीन कमरों का है और इस कालेज में पढाई के बाद उसे वर्क परमिट भी आसानी से नहीं मिलेगा और जब उसने कंसल्टेंसी एजेंसी से इस संबंध में बात की, तो उन्होंने ना तो अन्य कालेज में दाखिला करवाया और ना ही रुपए वापस देने के लिए राजी हुए. इस मामले को लेकर सचिन लाहोटी के परिजनों ने कंसल्टेंसी एजेंसी के सामने धरना भी लगाया था. इस मामले कोतवाली पुलिस थाना में मामला भी दर्ज हो चुका है.

पढ़ें:पढ़ाई के नाम पर फ्रॉड ! कनाडा जाने के बाद छात्र को मिला दो कमरों का कॉलेज, कंसलटेंसी एजेंसी के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी के आरोप - Fraud of Lakhs in Sri Ganganagar

उधर कंसल्टेंसी एजेंसी की डायरेक्टर श्रुति सिडाना का कहना है कि उन्होंने सचिन को विदेश भेजने से पहले सभी कागजात दिए थे. जिस पर कालेज का नाम भी था. इस मामले को लेकर विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि वे इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे. विधायक बिहानी ने कहा कि शहर में आइलेट्स के ढेरों दफ्तर खुल गए हैं और विदेश भेजने के नाम पर छात्रों से लाखों की ठगी की जाती है. उन्होंने कहा कि इनकी जांच होनी चाहिए ताकि छात्र लाखों की ठगी से बच सकें. उन्होंने कहा ये लोग विदेशो में दो-दो कमरों के कॉलेजों से सांठ-गाठ करके लाखों रुपए वसूलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details