श्रीगंगानगर. जिले में कंसल्टेंसी एजेंसी के माध्यम से कनाडा गए छात्र सचिन लाहोटी का प्रकरण तूल पकड़ता जा रहा है. श्रीगंगानगर विधायक जयदीप बिहानी ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि विदेश भेजने के नाम पर छात्रों से लाखों की ठगी की जाती है.
बता दें कि श्रीगंगानगर से सचिन लाहोटी नाम के एक छात्र को कंसल्टेंसी एजेंसी के माध्यम से मार्च में कनाडा भेजा गया था. सचिन लाहोटी ने बताया कि उसके साथ लाखों की ठगी हुई है. जो कालेज उसे अलॉट हुआ है, वह मात्र तीन कमरों का है और इस कालेज में पढाई के बाद उसे वर्क परमिट भी आसानी से नहीं मिलेगा और जब उसने कंसल्टेंसी एजेंसी से इस संबंध में बात की, तो उन्होंने ना तो अन्य कालेज में दाखिला करवाया और ना ही रुपए वापस देने के लिए राजी हुए. इस मामले को लेकर सचिन लाहोटी के परिजनों ने कंसल्टेंसी एजेंसी के सामने धरना भी लगाया था. इस मामले कोतवाली पुलिस थाना में मामला भी दर्ज हो चुका है.