श्रीगंगानगर. जिले के सादुलशहर में सवा करोड़ की लागत से निर्मित जलदाय परियोजना के वाटर स्टोरेज टैंक में पानी डालते ही टैंक बैठ गया. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. मामला विधायक तक पहुंचा तो विधायक ने पीएचईडी के अधिकारियों को फटकार लगाई. विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और वीडियो बनाकर मंत्री तक मामला पहुंचाने की बात कही है.
दरअसल, मामला सादुलशहर के गांव तख़्तहजारा का है, जहां वाटरवर्क्स में सवा करोड़ की लागत से निर्माण कार्य करवाए गए. जब नवनिर्मित वाटर स्टोरेज टैंक में पानी छोड़ा गया तो टैंक बैठ गया. ग्रामीणों ने ठेकेदार पर निर्माण कार्य में जमकर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि ठेकेदार ने निर्माण कार्य में बेहद घटिया सामान इस्तेमाल किया है. गर्मी का मौसम शुरू हो गया है, लेकिन वाटर स्टोरेज टैंक सही नहीं होने से ग्रामीणों को पेयजल के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ेगी.
पढ़ें. झालावाड़ की सड़कों पर गंदगी देख भड़के IAS शुभम बैसारे, सफाईकर्मियों को लगाई फटकार
मामला विधायक गुरवीर सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने पीएचईडी के अधिकारियों को फटकार लगाई और ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके साथ ही टैंक को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनता के पैसे को जमकर लूटा है. इसी का परिणाम सामने आ रहा है, लेकिन सरकारी पैसे का दुरुपयोग नहीं होने दिया जाएगा. विधायक गुरवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर अपने मोबाइल से वीडियो बनाया और मामला मंत्री तक पहुंचाने की बात कही है.
चारदीवारी में भी लीपापोती :जलदाय विभाग में चारदीवारी का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसमें ग्रामीणों ने लीपापोती के आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पुरानी दीवार को बिना तोड़े ही ऊंचा कर सीमेंट का प्लास्टर किया जा रहा है. विधायक गुरवीर सिंह बराड़ ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से बात की. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को नियमानुसार किया जाए. उधर, सहायक अभियंता का कहना है कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी.