झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग में कांग्रेस की चुनावी सभा के दौरान नेताजी को आया गुस्सा, जानिए क्या है पूरा माजरा - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Congress chunavi sabha in Hazaribag.हजारीबाग में कांग्रेस की चुनावी सभा के दौरान थोड़ी देर के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया. ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी ने जब एक नेताजी से परिचय पूछा तो यह बात उन्हें नागवार लगी. इसके बाद नेताजी गुस्से में तमतमा गए.

MLA Got Angry
बरही विधायक उमाशंकर अकेला को शांत कराते कांग्रेस नेता. (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 6:02 PM IST

बरही विधायक उमाशंकर अकेला को शांत कराते कांग्रेस नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत)

हजारीबाग: जिले के बरही ब्लॉक मैदान में सोमवार को कांग्रेस की चुनावी जनसभा आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत एक दिग्गज नेता मौजूद थे.

बरही विधायक उमाशंकर अकेला हो गए आगबबूला

कार्यक्रम के ठीक पहले बरही विधायक उमाशंकर अकेला अचानक मंच पर आगबबूला हो गए. कुछ देर तक पूरा माहौल गर्मा गया. कुछ लोगों ने विधायक उमाशंकर अकेला को भीड़ से अलग करने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने उन्हें पानी पिलाने का भी काम किया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयशंकर पाठक उन्हें मंच के दूसरी ओर ले जाते हुए भी दिखे. यह पूरी घटना ईटीवी भारत के कैमरे में भी कैद हो गई. हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है.

पुलिस पदाधिकारी ने परिचय पूछा तो विधायक जी को आ गया गुस्सा

जब माजरे का पता लगाया गया तो जानकारी मिली कि कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग में पदस्थापित बिपिन कुमार नामक सब इंस्पेक्टर ने उमाशंकर अकेला को मंच पर चढ़ने से रोक दिया था. बिपिन कुमार ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए विधायक उमाशंकर अकेला से परिचय मांगा था. बिपिन कुमार लिस्ट में नाम देखकर मंच पर नेताओं को बैठने की अनुमति दे रहा था. इस दौरान परिचय पूछने पर विधायक आगबबूला हो गए. उन्होंने गुस्से में पुलिस पदाधिकारी से कहा कि मुझे पहचानते नहीं हो. इसके बात बात बढ़ गई और मंच पर मौजूद कांग्रेस के अन्य नेता स्थिति को संभालने में जुट गए. 10 मिनट के बाद पूरा माहौल शांत हो गया.

ये भी पढ़ें-

कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को चुनाव प्रचार में नहीं मिलेगा उनके बहनोई का साथ, शिवलाल महतो ने थामा भाजपा का दामन - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने पहली बार साधा यशवंत सिन्हा पर निशाना, सांसद बने तो ये होंगे उनके मुख्य मुद्दे - Manish Jaiswal Interview

विधायक अंबा प्रसाद के दामाद देखो ससुर मत देखो वाले बयान पर घमासान, निम्न स्तरीय बात पर भाजपा टिप्पणी नहीं करना चाहती- प्रतुल शाहदेव - Objectional Comment On PM Modi

ABOUT THE AUTHOR

...view details