बरही विधायक उमाशंकर अकेला को शांत कराते कांग्रेस नेता. (वीडियो-ईटीवी भारत) हजारीबाग: जिले के बरही ब्लॉक मैदान में सोमवार को कांग्रेस की चुनावी जनसभा आयोजित की गई. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सीएम चंपाई सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन समेत एक दिग्गज नेता मौजूद थे.
बरही विधायक उमाशंकर अकेला हो गए आगबबूला
कार्यक्रम के ठीक पहले बरही विधायक उमाशंकर अकेला अचानक मंच पर आगबबूला हो गए. कुछ देर तक पूरा माहौल गर्मा गया. कुछ लोगों ने विधायक उमाशंकर अकेला को भीड़ से अलग करने की कोशिश की तो कुछ लोगों ने उन्हें पानी पिलाने का भी काम किया. इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयशंकर पाठक उन्हें मंच के दूसरी ओर ले जाते हुए भी दिखे. यह पूरी घटना ईटीवी भारत के कैमरे में भी कैद हो गई. हालांकि इस मामले को लेकर किसी भी नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है.
पुलिस पदाधिकारी ने परिचय पूछा तो विधायक जी को आ गया गुस्सा
जब माजरे का पता लगाया गया तो जानकारी मिली कि कार्यक्रम के दौरान हजारीबाग में पदस्थापित बिपिन कुमार नामक सब इंस्पेक्टर ने उमाशंकर अकेला को मंच पर चढ़ने से रोक दिया था. बिपिन कुमार ने अपनी ड्यूटी निभाते हुए विधायक उमाशंकर अकेला से परिचय मांगा था. बिपिन कुमार लिस्ट में नाम देखकर मंच पर नेताओं को बैठने की अनुमति दे रहा था. इस दौरान परिचय पूछने पर विधायक आगबबूला हो गए. उन्होंने गुस्से में पुलिस पदाधिकारी से कहा कि मुझे पहचानते नहीं हो. इसके बात बात बढ़ गई और मंच पर मौजूद कांग्रेस के अन्य नेता स्थिति को संभालने में जुट गए. 10 मिनट के बाद पूरा माहौल शांत हो गया.
ये भी पढ़ें-
कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को चुनाव प्रचार में नहीं मिलेगा उनके बहनोई का साथ, शिवलाल महतो ने थामा भाजपा का दामन - Lok Sabha Election 2024
बीजेपी प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने पहली बार साधा यशवंत सिन्हा पर निशाना, सांसद बने तो ये होंगे उनके मुख्य मुद्दे - Manish Jaiswal Interview
विधायक अंबा प्रसाद के दामाद देखो ससुर मत देखो वाले बयान पर घमासान, निम्न स्तरीय बात पर भाजपा टिप्पणी नहीं करना चाहती- प्रतुल शाहदेव - Objectional Comment On PM Modi